मनोरंजन

Ajay Devgn Recalls He Wanted To Quit Acting In The 90s Made A Shocking Revelation

Ajay Devgn Once Want Quit Acting:  अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एकटर्स में से एक हैं. एक्टर हमेशा अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड रहे हैं. वहीं खुद को वर्कहॉलिक बताते हुए अजय देवगन ने बताया कि फैमिली के साथ वेकेशन पर जाने के दो दिनों के भीतर ही उन्हें बेचैनी होने लगती है और वह काम पर वापस जाने के अलावा और कुछ नहीं चाहते हैं.हालांकि 90 के दशक में अपनी सक्सेस के पीक पर  जब वह एक ही समय में आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में कर रहे थे तब वे अपना एक्टिंग करियर पूरी तरह छोड़ देना चाहते थे.

90 के दशक में एक वक्त में 14-15 फिल्में करते थे अजय
हाल ही में आयोजित क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में भाग लेने के दौरान अजय ने कहा कि यह उनके करियर का एकमात्र समय था जब उन्हें फिल्मों से प्यार हो गया था. यह पूछे जाने पर कि उन्होंने इतने सालों तक एक ‘भूख’ कैसे बनाए रखी, अजय ने कहा कि यह ‘जन्मजात’ है. यह पूछे जाने पर कि क्या ‘भूख’ कभी कम हुई है.

इस पर एक्टर ने कहा, “हो चुका है. सच कहूं तो 90 के दशक में मेरी जिंदगी का एक मुकाम था… आज हम एक समय में एक ही फिल्म करते हैं उस समय हम एक समय में 14-15 फिल्में कर लेते थे. हम चार शिफ्ट करते थे और पांच से छह घंटे की शिफ्ट करते थे. हम सुबह 7 बजे काम पर चले जाते थे. एक सेट पर करीब 12 बजे तक शूट करते थे और उसी जींस में दूसरे सेट पर चले जाते थे. हम सिर्फ जैकेट या शर्ट बदलते थे और चार-पांच घंटे शूटिंग करते थे.

एक पॉइंट पर रुकना चाहता थे अजय देवगन
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें याद है कि वह किस किरदार को निभा रहे हैं, अजय ने हंसते हुए कहा, “नहीं, कितनी बार हम भूल गए. और अगर आप उन फिल्मों को देखें, तो हममें से ज्यादातर एक्टर्स के पास हर फिल्म में एक ही जोड़ी जूते और जींस होते होंगे क्योंकि हम उन्हें बदलने में बहुत आलसी थे. आप सुबह 7 बजे से अगली सुबह 3-4 बजे तक काम कर रहे हैं और कई बार ये सिर्फ एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो में होता था. वहां जाओ, दो घंटे के लिए क्रैश करो, और फिर से काम करना शुरू करो. मैं बस उस पॉइंट पर पहुंच गया जहां मैं रुकना चाहता था. मैं अपने काम को एंजॉय नही कर रहा था.”

अजय देवगन कब छोड़ना चाहते थे एक्टिंग
अजय ने याद किया कि उस समय  गिल्ड ने एक नियम लागू किया था क्योंकि एक्टर्स बहुत सारी फिल्में कर रहे थे. इसलिए ये फैसला लिया गया कि कोई भी एक्टर एक समय में एक साथ 12 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “यही वह पॉइंट था जहां मुझे लगा कि मैं अब और काम नहीं करना चाहता, और मैंने ऐसा करना बंद कर दिया. मैंने साल में दो या तीन फिल्में करनी शुरू कीं. वह एकमात्र फेज था. नहीं तो मुझे काम पर जाना अच्छा लगता है. अगर मेरे पास दो दिनों के लिए कुछ नहीं है, तो मुझे नहीं पता होगा कि मुझे अपने साथ क्या करना है. ”

अजय देवगन वर्क फ्रंट
बता दें कि अजय की आखिरी फिल्म एक्शन-थ्रिलर ‘भोला’ थी. इस फिल्म को उन्होंने डायरेक्ट भी किया था. फिल्म को मिक्सड रिव्यू मिला था और इसने ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. अजय अब जल्द ही ‘मैदान’ में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें:-‘रिलेशन के बाद दोस्त बने रहने से होता हूं Irritate’- एक्टर नागा चैतन्य किसको लेकर कही बड़ी बात

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button