खेल

Ruturaj Gaikwad first reaction viral after becoming CSK captain talks about MS Dhoni IPL 2024

Ruturaj Gaikwad Reaction After Becoming CSK Captain: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से चंद घंटों पहले कप्तानी के रूप में बड़ा बदलाव किया है. टीम ने दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को युवा ओपनिंग बैटर रुतुराज गायकवाड़ से रिप्लेस कर दिया है. कई लोग इसे धोनी की बड़ी चाल बता रहे हैं, तो कुछ कह रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होने का संकेत है. लेकिन अब कप्तान बनने के बाद रुतुराज गायकवाड़ का धोनी पर पहला रिएक्शन वायरल हुआ है. 

कप्तानी मिलने के बाद पहले रिएक्शन में गायकवाड़ ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात की. गायकवाड़ ने एक तरफ कहा कि कप्तानी बड़ी ज़िम्मेदारी होगी, तो दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि उन्हें ज़्यादा कुछ करने की ज़रूरत नहीं है.

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी की है, जिसमें रुतुराज गायकवाड़ ने कप्तान बनने पर रिएक्शन दिया है. वीडियो में सबसे पहले उनके पूछा जाता है कि चेन्नई का कप्तान बनकर कैसा लग रहा है?

जवाब देते हुए गायकवाड़ कहते हैं, “अच्छा लग रहा है. यह ज़ाहिर तौर पर सौभाग्य है. मुझे उससे ज़्यादा महसूस हो रहा है. यह बड़ी ज़िम्मेदारी है, लेकिन बहुत उत्साहित हूं क्योंकि जिस तरह की टीम हमारे पास है. सभी के पास पर्याप्त अनुभव है, इसलिए मेरे पास करने के लिए बहुत ज़्यादा चीज़ें नहीं होंगी. इसके साथ, मेरे पास टीम में माही (एमएस धोनी) भाई हैं, जड्डू (रवींद्र जडेजा) भाई भी हैं, अज्जू (अजिंक्य रहाणे) भाई भी हैं, जो महान कप्तान रहे हैं मुझे गाइड करने के लिए. ज़्यादा सोचने की बात नहीं है.”

धोनी की कप्तानी में पिछले सीज़न चैंपियन बनी थी चेन्नई 

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में खिताब अपने नाम किया था. धोनी की कप्तानी में चेन्नई पांच बार चैंपियन बन चुकी है. लेकिन अब धोनी ने इस ज़िम्मेदारी को आगे बढ़ाते हुए गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है. 

 

ये भी पढ़ें…

CSK vs RCB: ऐसी होगी चेन्नई और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button