मनोरंजन

Ajay Devgn Tells He Is The Reason For Naatu Naatu Oscar Win | Watch: Ajay Devgn के कारण Naatu Naatu ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, एक्टर बोले

Ajay Devgn On Naatu Naatu Oscar Win: एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन भी एक अहम रोल में थे. अब फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. इसे लेकर अजय देवगन का कहना है कि उनकी वजह से ही इस गाने को ऑस्कर मिल पाया है. 

अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भोला’ के प्रमोशन्स में बिजी हैं. हाल ही में वो फिल्म की टीम तब्बू और दीपक डोबरियाल के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें सभी सेलेब्स जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान अजय देवगन ने नाटू नाटू को मिले ऑस्कर अवॉर्ड पर भी रिएक्शन दिया.

कपिल ने अजय को ऑस्कर जीतने पर बधाई दी. हालांकि, अजय का मजेदार जवाब था. उन्होंने कहा, “आरआरआर ने मेरी वजह से ऑस्कर जीता.” जब कपिल ने पूछा कि कैसे, तो अजय ने जवाब दिया, “अगर मैंने उस गाने में डांस किया होता तो?” वह यह कह रहे थे कि वह इतने घटिया डांसर है कि अगर उन्होंने गाने में डांस किया होता तो वह कभी नहीं जीत पाता.


गाने के सीक्वेंस में जूनियर एनटीआर और राम चरण थे. प्रशंसकों ने अजय के मजाक को पसंद किया और कमेंट सेक्शन में अभिनेता की प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, “पहली बार सभी ने अजय देवगन को स्माइल करते देखा.” दूसरे ने कहा, “एपिसोड का इंतजार है.”




नए प्रोमो में कपिल और अजय की मस्ती की झलक भी दिखाई गई है. अजय को कपिल से पूछते देखा गया, “आज तू नहाके आया है?” अजय और तब्बू की भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म अजय देवगन की चौथी डायरेक्टोरियल है. 

यह भी पढ़ें- ‘परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए’, डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button