मनोरंजन

akshay kumar ajay devgn ranbir kapoor april fool pranks with stars like huma qureshi mouni roy

Celebs April Fool Pranks With Co-Stars: अप्रैल फूल पर दोस्त और रिश्तेदार तरह-तरह के प्रैक्स करके एक-दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं. बी-टाउन के कई सेलेब्स भी प्रैंक करने में माहिर हैं. कई मौकों पर स्टार्स ने अपने को-एक्टर्स के साथ प्रैंक किया है और उन्हें बेवकूफ बनाया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार का है, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने दोस्तों के साथ मस्खरी की है.

अक्षय कुमार ने ‘जॉली एलएलबी 2’ में हुमा कुरैशी के साथ काम किया है. ऐसे में अक्षय ने उनके साथ एक बार गजब का प्रैंक कर डाला. अक्षय ने हुमा का फोन चुरा लिया और कई बॉलीवुड स्टार्स को मैरिज प्रपोजल भेज दिए. जब हुमा को ये बात पता चली तो उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने सभी को मैसेज भेजकर बात साफ की. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था.

किसी ने फोन चुराकर भेजा मैरिज प्रपोजल तो किसी ने गाजर के हलवे मिलाई मिर्च, अजीबोगरीब April Fool pranks कर चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स

रिपोर्टर बनकर अक्षय ने किया था मौनी से मजाक
एक प्रैंक अक्षय कुमार ने मौनी रॉय के साथ भी किया दो कि रीमा कागती की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘गोल्ड’ में उनकी को-एक्टर थी. अक्षय ने उन्हें फोन करके ये कहा कि वे एक रिपोर्टर हैं. मौनी ने उनकी बात मान भी ली और उनसे उसी हिसाब से बात करने लगीं. काफी वक्त बाद एक्ट्रेस अक्षय की आवाज पहचान पाई थीं.

किसी ने फोन चुराकर भेजा मैरिज प्रपोजल तो किसी ने गाजर के हलवे मिलाई मिर्च, अजीबोगरीब April Fool pranks कर चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स

सोनाक्षी सिन्हा ने अक्षय के साथ किया था ये प्रैंक
सभी को बेवकूफ बनाने वाले अक्षय कुमार भी प्रैंक का शिकार हो चुके हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार को कुर्सी से गिरा दिया था. इसपर मजाक करते हुए उन्होंने कहा था- ‘अगर लोग मुझे परेशान करते हैं, तो मैं यही करती हूं.’ हालांकि बाद में तापसी पन्नू ने ये भी कहा था कि ये सब प्री-प्लान होगा.

पानी के बदले रणबीर ने को-स्टार्स को पिला दिया था वोटका
प्रैंक करने के मामले में रणबीर कपूर भी किसी से कम नहीं हैं. ‘ये जवानी है दीवानी’ के सेट पर एक सीन में आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन को शॉट ग्लास से शराब पीते हुए शूट करना था. ऐसे सीन्स के लिए पानी का इस्तेमाल होता है, लेकिन रणबीर ने पानी के जगह उनके ग्लास में शॉट्स भर दिए. फिर क्या था आदित्य और कल्कि ने उसे पानी समझकर पी लिया.

Revisiting Yeh Jawaani Hai Deewani 10 Years Later - UpThrust

अजय देवगन ने खिलाया था मिर्च पाउडर का पेस्ट
मस्खरी करने के मामले में अजय देवगन भी पीछे नहीं हैं. एक्टर ने ‘सन ऑफ सरदार’ के सेट पर को-स्टार्स को लाल मिर्च पाउडर का पेस्ट गाजर का हलवा बोलकर पेश कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद अजय के सन ऑफ सरदार के को-एक्टर अर्जन बाजवा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए किया था.

आमिर खान ने जला दिए थे फातिमा के बाल?
प्रैंक करने वाले एक्टर्स की इस लिस्ट में आमिर खान का नाम भी शामिल है. ‘दंगल’ के सेट पर जब फातिमा सना शेख बोर्ड गेम खेल रही थीं तो आमिर उनके पीछे कॉफी का कप लेकर बैठे थे. हालांकि ये कप खाली था लेकिन आमिर ने फातिमा को ये कहकर डरा दिया था कि उन्होंने उनके बाल जला दिए हैं. ये सुनकर फातिमा डर गई थीं और चिल्लाने भी लगी थीं.

ये भी पढ़ें: जब 10 दिन की शूटिंग के बाद डायरेक्टर ने अमिताभ बच्चन को कर दिया था फिल्म से बाहर, फिर इस एक्टर संग बनी थी जया बच्चन की जोड़ी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button