मनोरंजन

Akshay Kumar Breaks Silence On Controversy Over Vimal Pan Masala Ad Says It Has Been Shot In October 2021

Akshay Kumar Controversy: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर पान मसाले की ऐड को लेकर मुसीबत में फंस गए है. इसको लेकर एक्टर को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. वहीं अब अक्षय ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, ये ऐड अक्टूबर 2021 में शूट किया गया था. जिसे ये अगले महीने के आखिर तक दिखा सकते हैं..

ये ऐड अक्टूबर 2021 में शूट किया गया है – अक्षय कुमार 

पान मसाले की ऐड पर हुए विवाद को लेकर अब अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने एक चैनल को रिप्लाई दिया और लिखा – अगर दूसरी चीजों के अलावा फर्जी खबरों  में रुचि रखते हैं, तो यहां आपके लिए कुछ फेक्ट्स हैं. ये विज्ञापन 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किए गए थे. तब ही मैंने इन ऐड्स को बंद करने की घोषणा की थी. तब से मेरा ब्रांड से कोई लेना-देना नहीं है. वो कानूनी तौर पर पहले से शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं. शांत रहें और कुछ सच समाचार करें..”

वीडियो देख फैंस ने लगाई अक्षय कुमार की क्लास

दरअसल  अक्षय कुमार की इस ऐड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो तंबाकू ब्रांड के एड के लिए शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आ रहे हैं.इस वीडियो में इन तीनों स्टार के साथ एक्ट्रेस-मॉडल सौंदर्या शर्मा भी नजर आ रही हैं. जैसे ही अक्षय का ये वीडियो इंटरनेट पर सामने आया उनके फैंस भड़क उठे और एक्टर की जमकर क्लास लगा दी.


फैंस ने याद दिलाया एक्टर को अपना वादा

एक्टर की इस वीडियो पर उनके फैंस ने कमेंट करते हुए ये याद दिलाया कि उन्होंने पहले इसके लिए फैंस से माफी मांगी थी और वादा किया था कि वो दोबारा कभी ये विज्ञापन नहीं करेंगे. फैंस कह रहे हैं कि लग रहा है कि आप अपने वादे पर खरे नहीं उतर पा रहे औऱ फिर से आपने इसके लिए अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ फिर से विज्ञापन कर लिया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में देखा गया है. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रही हैं.  



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button