मनोरंजन

azaad trailer ajay devgn to play dacoit aaman devgan rasha thadani focuses on horse diana penty

Azaad Trailer: अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है. फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होगी. इससे पहले ‘आजाद’ का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर सामने आ गया है. ट्रेलर में अजय देवगन का काफी हटकर अवतार देखने को मिला है. वहीं राशा थडानी और अमन देवगन डेब्यू फिल्म में धमाल मचाते दिख रहे हैं.

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अमन के किरदार से होती है जो घोड़े ‘आजाद’ को स्मार्ट बताता है. वो कहते हैं, ‘विक्रम सिंह का घोड़ा है आजाद.’ इसके बाद अजय देवगन विक्रम सिंह के किरदार में नजर आते हैं, जो अंग्रेजों के खिलाफ एक बागी हैं. राशा थडानी एक रॉयल फैमिली से आती हैं जिन्हें आजाद घोड़ा काफी पसंद आ जाता है.

ट्रेलर में दिखी अमन-राशा की ट्विस्टेड लव स्टोरी
‘आजाद’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अंग्रेज भारतीय मजदूरों को साउथ अफ्रीका भेजना चाहते हैं. वहीं गांव के लोग उन पर अत्याचार रोकने की गुहार लगा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में अमन और राशा की मुलाकात और उनके बीच ट्विस्टेड लव स्टोरी दिखाई गई है.

‘आजाद’ की स्टार कास्ट
अमन देवगन अजय देवगन के भांजे हैं जो रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा भी अहम रोल में हैं. ‘आजाद’ को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है और रोनी स्क्रूवाला ने इस प्रोड्यूस किया है.

Azaad Trailer: डाकू नहीं बागी बने अजय देवगन, ट्विस्टेड है अमन देवगन और राशा थडानी की केमिस्ट्री, देखें ट्रेलर

Azaad Trailer: डाकू नहीं बागी बने अजय देवगन, ट्विस्टेड है अमन देवगन और राशा थडानी की केमिस्ट्री, देखें ट्रेलर
Azaad Trailer: डाकू नहीं बागी बने अजय देवगन, ट्विस्टेड है अमन देवगन और राशा थडानी की केमिस्ट्री, देखें ट्रेलर

ऑल ब्लैक लुक में दिखीं ‘आजाद’ टीम
‘आजाद’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं. राशा थडानी को ब्लैक एंड व्हाइट शॉर्ट्स में दिखीं. वहीं अमन देवगन ब्लैक ब्लेजर पैंट में नजर आए. ब्लैक टीशर्ट-पैंट में अजय देवगन भी काफी डैशिंग दिखे. वहीं ब्लैक साड़ी में डायना पेंटी भी काफी प्यारी लग रही थीं.

ये भी पढ़ें: Diljit Dosanjh Birthday: दिलजीत नहीं है असली नाम, मैडम तुसाद में लगा है वैक्स स्टैचू, बर्थडे पर जानें सिंगर से जुड़े ये खास फैक्ट्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button