मनोरंजन

Akshay Kumar Reacts On Shikhar Dhawan Post Where Cricketer Posted An Emotional Note On Not Being Able To Meet His Son For A Year | Shikhar Dhawan ने इस वजह से भावुक पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द, तो Akshay Kumar ने यूं बढ़ाया हौसला, बोले

Akshay kumar Reacts On Shikhar Dhawan Post: भारतिय क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में अपने बेटे जोरावर के बर्थडे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर बताया था कि  पिछले 1 साल से वह अपने बेटे से नहीं मिले हैं. वहीं अब क्रिकेटर के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने रिएक्ट किया है. 

अक्षय कुमार ने यूं बढ़ाया हौंसला
शिखर धवन के इस पोस्ट को पढ़कर खिलाड़ी कुमार बेहद भावुक हो गए हैं. उन्होंने शिखर का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि, मैं इसे पोस्ट को पढ़कर वाकई में भावुक हो गया. एक पिता होने के नाते मैं ये जानता हूं कि अपने बच्चे से ना मिल पाने का या उसे देख ना पाने का दर्द क्या होता है.’

 कहा-भगवान भला करेगा…’ 
अक्षय कुमार आगे लिखते हैं कि ‘हौसला रख शिखर, यहां लाखों लोग आपके लिए दुआ कर रहे हैं कि आप अपने बेटे से जल्द से जल्द मिल पाए. भगवान भला करेगा.’

कुछ समय शिखर धवन और उनकी पूर्व पत्नी आयशा का तलाक हो गया था. वहीं बेटे की कस्टडी ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा को मिली है. कोर्ट ने बेटे को उसके पिता से मिलवाने का भी आदेश दिया था, लेकिन आयशा ने ऐसा नहीं किया. पिछले तीन महिनों से उन्होंने शिखर को हर जगह से ब्लॉक कर दिया है. 

शिखर का इमोशनल पोस्ट
शिखर धवन ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा था कि, “तुमसे मिले हुए एक साल हो गया और अब करीब तीन महीने हो गए.  मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है. इसलिए आपको विश करने के लिए वही पुरानी तस्वीर शेयर कर रहा हूं. भले ही मैं तुमसे नहीं मिल सका, लेकिन मैं तुमसे टेलीपैथी के जरिए जुड़ता हूं. मुझे तम पर गर्व है. मुझे पता है कि तुम अच्छे हो और अच्छे से बड़े हो रहे हो.


धवन आगे लिखते हैं “पापा तुम्हें हमेशा याद करते हैं और बहुत प्यार करते हैं. वो हमेशा पॉजिटिव हैं और उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं जब हम फिर से मिलेंगे. तुम्हें देख तो नहीं सकता लेकिन मैं फिर भी रोजाना तुम्हें मैसेज लिखता हूं और तुम्हारा हाल चाल लेता हूं.’

ये भी पढ़ें: OTT: ‘मिर्जापुर 3’ से लेकर ‘पंचायत 3’ तक, इन 7 मचअवेटेज वेब सीरीज का है 2024 में इंतजार, देखें पूरी लिस्ट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button