मनोरंजन

akshay kumar Rustom completes 8 years box office budget story unknown facts

Rustom Unknown Facts: अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम को रिलीज हुए 8 साल हो चुके हैं. इस फिल्म को अक्षय के करियर की बेस्ट फिल्मों में एक माना जाता है. साल 2016 में आई इस फिल्म ने अच्छी कमाई भी की थी और इसके गाने भी दर्शकों ने काफी पसंद किए ते.

क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम कोर्ट-कचहरी के चक्कर में भी पड़ गई थी. इस मामले में कटनी के वकील मनोज गुप्ता ने केस दर्ज किया था. चलिए बताते हैं क्या था पूरा मामला, साथ ही इसकी कमाई के बारे में भी बताएंगे.

8 साल पहले आई थी वो फिल्म जिसके डायलॉग में बुरा फंसे थे Akshay Kumar, जारी हुआ था नोटिस, फिर भी हुई थी अच्छी कमाई

‘रुस्तम’ की रिलीज को 8 साल पूरे

12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई फिल्म रुस्तम का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया था जबकि इसका प्रोडक्शन नीरज पांडे ने संभाला था. फिल्म का गाना ‘ओ तेरे संग यारा’ सुपरहिट हुआ था. फिल्म में अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज, अर्जन बाजवा, ईशा गुप्ता जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म जी5 पर सब्स्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. 

‘रुस्तम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म रुस्तम स्वतंत्रता दिवस के ठीक तीन दिन पहले आई थी. ये फिल्म भी देशभक्ति ही थी इसलिए इसकी कमाई भी अच्छी हुई थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म रुस्तम का बजट 50 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 216.35 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म ने 177.07 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.

8 साल पहले आई थी वो फिल्म जिसके डायलॉग में बुरा फंसे थे Akshay Kumar, जारी हुआ था नोटिस, फिर भी हुई थी अच्छी कमाई

‘रुस्तम’ से जुड़े अनसुने किस्से

फिल्म रुस्तम को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया और कई बार देख भी ली होगी. लेकिन इससे जुड़े कुछ किस्से हैं जिनके बारे में शायद ही आपको पता हो. यहां बताई गई सभी बातें आएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं.

1.फिल्म के एक सीन में अक्षय कहते हैं, ‘कमांडर पावरी कुछ वक्त के लिए अपनी नेवी की तहजीब और प्रोटोकॉल भूल जाइए.’ इसपर जज कहते हैं, ‘बस ये समझिए कि आप एक बेशर्म वकील हैं.’ इसी डायलॉग पर मनोज गुप्ता ने अक्षय कुमार को नोटिस भेजा था क्योंकि उनके मुताबिक इसमें सभी वकील की बेइज्जती थी.

2.ये फिल्म नौसेना अधिकारी केएण नानावटी की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म थी. जिसकी लाइफ में वो सबकुछ घटित होता है जो फिल्म में दिखाया गया है.

3.अक्षय कुमार और नीरज पांडे की ये तीसरी फिल्म थी जो सुपरहिट हुई थी. इसके पहले ‘स्पेशल 26’ (2016) और ‘बेबी’ (2015) जैसी  हिट फिल्में इन्होंने साथ में दीं.

4.इस फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब पर उस समय रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इसके साथ ही ये सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया था.

5.इस फिल्म में अक्षय का नाम रुस्तम पावरी था. यही नाम ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में रुस्तम का रोल करने वाले डॉक्टर का भी था, और ये आइडिया मेकर्स को वहीं से आया था.

यह भी पढ़ें: वो हिंदी फिल्म जिसने USA के बॉक्स ऑफिस पर टॉप 20 में बनाई थी जगह, सुभाष घई ने बनाई थी ये कमाल की मूवी, जानें अनसुने किस्से

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button