मनोरंजन

Akshay Kumar Salman Khan Dance On Main Khiladi Song From Selfie Watch Video Here

Akshay Kumar Salman Khan Dance Video: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी नई फिल्म सेल्फी (Selfie) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. वह इन दिनों इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों सितारों ‘मैं खिलाड़ी’ गाने पर धमाकेदार डांस करते हुए दिख रहे हैं.

सलमान खान ने अक्षय के साथ किया डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार, सलमान खान को वीडियो दिखा रहे हैं कि जिसमें मैं खिलाड़ी गाने पर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ के साथ डांस किया है. इसके बाद अक्षय कुमार और सलमान खान ‘मैं खिलाड़ी’ पर डांस करने लग जाते हैं. वीडियो में दोनों सितारों की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है.


फैंस को पसंद आ रहा वीडियो

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘सलमान खान को बीट समझने में सिर्फ कुछ ही सेकेंड लगे और फिर क्या भाई बस धूम मचाई’. सलमान और अक्षय के डांस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स दोनों सितारों की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.

सेल्फी फिल्म के लिए रीक्रिएट किया गाना

मालूम हो कि मैं खिलाड़ी गाना ओरिजनली ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म का है, जिसे सेल्फी फिल्म के लिए रीक्रिएट किया गया है. सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फिल्म मैं खिलाड़ी और तू अनाड़ी के इस गाने को अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण और अनु मलिक ने गाया था. साल 1994 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म सेल्फी

बताते चलें कि ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी नजर आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन राज मेहता ने किया है. इससे पहले वह अक्षय के साथ ‘गुड न्यूज’ में काम कर चुके हैं. मूवी सेल्फी में इमरान हाशमी और अक्षय कुमार के अलावा डायना पैंटी, नुरसत भरुचा भी नजर आएंगी. ये एक कॉमेडी फिल्म है, जो 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-जब ट्रेन में चंबल के डाकुओं से हुआ अक्षय का आमना-सामना, ऐसी हो गई थी खिलाड़ी कुमार की हालत, जानें किस्सा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button