खेल

Indian Cricket Team Captain Hardik Pandya Back In Form IND Vs WI Latest Sports News

Hardik Pandya In IND vs WI, 3rd ODI: भारतीय बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बना डाले. भारत के लिए ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल के अलावा संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. बहरहाल, भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या का फॉर्म में वापसी करना टीम मैनेजमेंट और फैंस के लिए राहत भरी खबर है.

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी…

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने 50 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. खासकर, भारतीय कप्तान ने आखिरी ओवरों में जिस तरह आसानी से बड़े शॉट लगाए, वह आगामी वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है. हार्दिक पांड्या अपनी ताबड़तोड़ पारी के बाद सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. साथ ही फैंस हार्दिक पांड्या की खूब तारीफ कर रहे हैं.

ऐसा रहा भारत-वेस्टइंडीज तीसरे वनडे का हाल

वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 19.4 ओवर में 143 रन जोड़े. इसके बाद संजू सैमसन ने अर्धशतक का आंकड़ा छुआ. हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया का स्कोर 351 रनों तक पहुंचा दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: संजू सैमसन ने क्यों कहा कि भारत के लिए क्रिकेट खेलना आसान नहीं? यहां पढ़ें पूरी खबर

IND vs WI: भारत ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार छुआ है 300 रनों का आंकड़ा, जानें बाकी टीमें कहां है?

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button