Al Qaeda Releases Video It Claims Narrated By Killed Leader Zawahiri

Al Qaeda Released New Video: अलकायदा ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें खूंखार आतंकी अल-जवाहिरी की आवाज सुनाई दे रही है. इस वीडियो के जरिये आतंकी संगठन ने दावा किया है कि उसका नेता जिंदा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल-कायदा ने शुक्रवार (23 दिसंबर) को 35 मिनट के इस वीडियो को जारी किया है.
आतंकवादी संगठन ने दावा किया है कि यह रिकॉर्डिंग अल-जवाहिरी की है. हालांकि, रिकॉर्डिंग कब की गई है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. इसके कंटेंट से भी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. इस वीडियो को जारी करके अलकायदा अमेरिका को संदेश देना चाहता है कि उसका नेता अभी जिंदा है और उससे बदला लेगा.
अमेरिका ने ड्रोन हमले में मारा था
बता दें कि अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में लादेन के साथ अल-जवाहिरी भी शामिल था. लादेन को मारने के बाद से अमेरिका की खुफिया एजेंसियां अल-जवाहिरी को पूरी दुनिया में तलाश रही थीं. अल-जवाहिरी को अमेरिका ने इसी साल 31 जुलाई को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक ड्रोन हमले में मार गिराया था. माना जा रहा है कि तालिबान और पाकिस्तान दोनों उसकी मदद कर रहे थे.
News Reels
नहीं मिला था अल-जवाहिरी का शव
अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए अल-जवाहिरी का शव नहीं मिला था. अमेरिका का दावा है कि ड्रोन हमला इतना सटीक और ताकतवर था कि शव के परखच्चे उड़ गए थे. वहीं, अलकायदा का कहना है कि उसका नेता मरा ही नहीं है. तालिबान का भी कहना है कि जिस घर पर अमेरिका ने ड्रोन स्टाइक की, वो खाली था. वहां कोई नहीं रहता था. बता दे कि आतंकी संगठन लगातार अपने नेता को जिंदा साबित करने की कोशिश कर रहा है और अमेरिका को धमकी दे रहा है.
‘मरने वाला आतंकी जवाहिरी ही था’
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रोन स्ट्राइक अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA की स्पेशल टीम ने की थी. अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद से ही जवाहिरी काबुल में रह रहा था. काबुल में अमेरिकी एजेंसियों से जुड़े लोग पिछले 6 महीने से लगातार उसका पीछा कर रहे थे. उसके परिवार और करीबियों पर भी बारीकी से नजर रखी गई थी.
ये भी पढ़ें- Durand Line: पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सरहद पर क्यों होता है खूनी संघर्ष? कभी रहे थे मधुर संबंध, जानें पूरी कहानी