विश्व

Alexei Navalny death Moscow protests Necessary to warn Vladimir Putin

Alexei Navalny dead:  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कट्टर विरोधी एलेक्सी नवलनी की आज (16 फरवरी 2024) रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. उनका निधन यमालो-नेनेट्स की जेल में सजा काटते हुए हुई है. नवलनी के निधन के बाद मॉस्को द्वारा प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी गई है कि वह सड़कों पर ना उतरें. सोशल मीडिया पर नवलनी के निधन के बाद कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में लोगों को नवलनी के सम्मान में फूल चढ़ाते हुए देखा जा रहा है. 

रूसी प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक मॉस्को में लोगों के एक सामूहिक रैली में भाग लेने की ऑनलाइन कॉल के बारे में जानकारी सामने आई है. इस जानकारी के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चेतावनी जारी करना जरुरी हो गया था. 

रूस में सरकार के नियमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना अवैध है. रूसी अधिकारियों ने नवलनी के समर्थन में निकाली जानी वाली रैलियों पर विशेष रूप से सख्ती बरती है. 

नवलनी के निधन के बाद रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा के मुख्यालयों के सामने दर्जनों लोगों को लाल और सफेद गुलाब चढ़ाते हुए देखा गया है. स्वतंत्र सोता टेलीग्राम चैनल के एक पोस्ट द्वारा बताया गया है कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. वह शख्स अपनी हाथ में एक तख्ती पकड़े हुआ था. जिसपर लिखा था ‘हत्यारा.’

यही नहीं एक पुल पर भी कुछ लोगों को देखा गया जो फूल चढ़ाने के लिए आए थे. इसी जगह पर 2015 में पुतिन के सबसे बड़े आलोचक बोरिस नेमत्सोव की हत्या कर दी गई थी. 

जेल में कैद थे नवलनी

एलेक्सी नवलनी उग्रवाद, पैरोल उल्लंघन, धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना से संबंधित कई मामलों में 19 साल की सजा काट रहे थे. उन्हें मॉस्को से लगभग 230 किलोमीटर दूर मध्य रूस की जेल में रखा गया था.

यह भी पढ़ें- हमास का दावा- पिछले 24 घंटे में इजरायली सेना ने गाजा के 112 नागरिकों की हत्या की, मरने वालों की संख्या हुई 28,775

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button