मनोरंजन

alia bhatt birthday special films biography business net worth and awards

Alia Bhatt Birthday Special: देश का राष्ट्रपति कौन है……जवाब आता है ‘पृथ्वीराज चौहान’.  पृथ्वीराज चौहान? और वो भी पूरी एनर्जी से इस सवाल का ये जवाब? ये बात है साल 2013 की, जब भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी थे. करण जौहर के शो कॉफी विद करण में तब ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की पूरी स्टारकास्ट मतलब वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट आए हुए थे. इस शो में करण जौहर सवाल पूछते हैं कि भारत का राष्ट्रपति कौन है. इस सवाल के जवाब में पूरी एनर्जी से अपने चिरपरिचित खुशनुमा अंदाज में उछलते हुए आलिया भट्ट चिल्लाकर बोलती हैं….पृथ्वीराज चौहान.

इसके बाद शुरू हुई आलिया की ट्रोलिंग. सोशल मीडिया और हर जगह लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उनके आईक्यू पर सवाल करने लगे. आपको भी लग रहा होगा कि कोई ऐसे सवाल का जवाब ऐसा कैसे दे सकता है. वजह कुछ भी रही हो, लेकिन आलिया भट्ट ने इस ट्रोलिंग का सामना करते हुए अपने लिए बॉलीवुड में ऐसी जगह बना ली कि अब लोग उस बारे में बात भी नहीं करना चाहते. यही खास बात है आलिया की. उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से जो जर्नी शुरू की थी, ‘हाईवे’ आते-आते तक उसे कुछ यूं स्पीड मिली कि वो ‘उड़ता पंजाब’ के साथ एक्टिंग की दुनिया में ऊंची उड़ान भरने लगीं. आइए जानते हैं आलिया भट्ट के बारे में कुछ खास बातें, जिनके बारे में जानकर आप उनके नेपोटिजम वाले टैग को दरकिनार करते हुए उनकी स्किल देखेंगे और समझेंगे.


महेश भट्ट की बेटी और पूजा भट्ट की बहन आलिया सबसे पहले साल 1999 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘संघर्ष’ में दिखी थीं. इसके बाद, उन्होंने साल 2012 में आई ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया. फिल्म में सारे नए एक्टर्स के बीच उनकी एक्टिंग की तारीफें तो हुईं, लेकिन कुछ रिव्यूवर्स ने ये भी कहा कि अभी वो कच्ची हैं और उन्हें और भी मेहनत करने की जरूरत है.

नेपोटिजम के टैग के साथ आसान नहीं थी जर्नी फिर भी…
कॉफी विद करण में ट्रोल होने के बाद आलिया की एक्टिंग से ज्यादा बातें उनके फिल्मी घराने से संबंध रखने को लेकर होती थीं. लेकिन उन्होंने इन सबसे इतर खुद को पेश करने की मुहिम जारी रखी. पहली फिल्म के 2 साल बाद रणदीप हुड्डा के साथ ‘हाईवे’ में आलिया ने एक्टिंग का वो नजारा दिखाया कि उन्हें न सिर्फ फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया बल्कि इस फिल्म के लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद, आलिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कभी ‘उड़ता पंजाब’ में पंजाब में बिहार की मजदूर लड़की बनकर फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड तो कभी ‘राजी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड. अवॉर्ड पर अवॉर्ड लेती आलिया ने गली बॉय, रॉकी रानी की प्रेम कहानी और गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए भी यही अवॉर्ड अपने नाम किए. यानी जब से उनकी बॉलीवुड में एंट्री हुई तब से कोई साल ऐसा नहीं रहा जब उन्हें या तो किसी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट न किया गया हो या फिर अवॉर्ड न मिला हो. आलिया को ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड भी दिया गया है.

12वीं नहीं की पास फिर भी हैं बिजनेस वुमन
आलिया भट्ट को ट्रोलर्स ने उनकी पढ़ाई के आधार पर भी ट्रोल किया था. आलिया ने 12वीं की पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग से दोस्ती जो कर ली थी. आलिया ने उस मिथ को भी तोड़ दिया जिसमें माना जाता है कि सिर्फ ज्यादा पढ़े-लिखे लोग ही अच्छा बिजनेस कर सकते हैं. आलिया ने साल 2020 में अपने क्लोदिंग ब्रांड एड-ए-मम्मा की शुरुआत की. आलिया के इस ब्रांड के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल शाखा रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने सितंबर 2023 में साझेदारी की है.

ईशा अंबानी के रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने आलिया के इस ब्रांड में 51 प्रतिशत की साझेदारी ली है. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आलिया एक बेहतरीन बिजनेसवुमन भी हैं. आलिया ने धूप और अगरबत्ती बनाने वाली कानपुर की एक कंपनी में भी अच्छा खासा निवेश किया है. ये कंपनी मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को इकट्ठा करके उन्हें रिसाइकलिंग की मदद से अगरबत्ती बनाती है.

आलिया की नेट वर्थ
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट की नेटवर्थ करीब 300 करोड़ के आसपास है. आलिया जहां एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं, वो एक एड के लिए एक से दो करोड़ रुपये फीस लेती हैं.

ट्रोलिंग का सामना भी मुस्कुराकर करने वाली आलिया
आलिया भट्ट की जब साल 2014 में ट्रोलिंग हुई, तो उन्होंने यूट्यूब चैनल AIB के एक छोटे से वीडियो में अपने ट्रोल होने का भी मजाक उड़ाया. उन्होंने खुद का मजाक बनाने में AIB का भी सहारा ले लिया. ये पूरा एपीसोड इस चैनल पर अभी भी मौजूद है. आप इसमें देख पाएंगे कि कैसे वो अपने आपको ही ट्रोल करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दे रही हैं. इसके अलावा, वो करीना के साथ हाल में आए कॉफी विद करण में जब पहुंची तो उन्होंने फिर से करीना कपूर की तरह एक्ट करके फिर से ट्रोलर्स को मौका दिया कि ट्रोल करो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये सब कुछ वो इतने हल्के-फुल्के अंदाज में कर जाती हैं कि उनका कॉन्फिडेंस दिखता है.

बता दें कि आलिया ने अप्रैल 2022 में बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर से शादी की थी. अब दोनों एक बच्ची राहा के मम्मी-पापा भी बन चुके हैं. आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत ही जल्द बैजूबावरा और ब्रह्मास्त्र 2 में भी नजर आने वाली हैं.

और पढ़ें: Pehchaan Kaun?: आमिर खान की फिल्म में मां बनी थी ये एक्ट्रेस, अमिताभ बच्चन के साथ कर चुकी हैं काम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button