मनोरंजन

Alia Bhatt Mother In Law Neetu Kapoor Cryptic Post After Kangana Ranaut Indirect Post For Alia And Ranbir Kapoor

Ranbir Kapoor Mom Neetu Cryptic Post About Family: कपूर फैमिली को इंडस्ट्री की फर्स्ट फैमिली कहा जाता है, इस परिवार का अहम हिस्सा हैं नीतू कपूर की फैमिली. नीतू कपूर की फैमिली में बेटा रणबीर कपूर, बहू आलिया भट्ट, पोती राहा हैं. हाल ही में नीतू कपूर ने परिवार को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया जिसपर सभी की नजरें गईं.

क्या है नीतू कपूर के पोस्ट में?
नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से जो पोस्ट शेयर किया उसपर उन्होंने लिखा- ‘ये कारण है कि अब हमारे परिवार पहले जैसे नहीं रहे. क्योंकि हम उन्हें दफना देते हैं जो परिवार को संजो कर रखा रखते हैं.’ नीतू कपूर ने पम्मी बक्शी गौतम का पोस्ट अपनी स्टोरी पर पोस्ट किया था.

लोगों का ध्यान नीतू द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर इसलिए भी इतना गया क्योंकि हाल ही में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया था जिसमें कंगना बिना नाम लिए  एक स्टार कपल पर कटाक्ष करती दिखी थीं. जिसके बाद कयास लगने लगे कि वो रणबीर और आलिया की शादी पर तंज कस रही हैं.

क्या कहा था कंगना ने?
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था- ‘ऐसा तब होता है जब आप एक फिल्म की प्रमोशन के लिए शादी कर बैठते हो, इस एक्टर ने मूवी माफिया के प्रेशर में आकर शादी की. पापा की परी से वो शादी करले बदले में उसे एक फिल्म मिलेगी करने के लिए, अब वो इस फेक मैरिज से छुटकारा पाना चाह रहा है! अब उसे बस अपनी पत्नी और बच्ची का ध्यान रखना चाहिए. ये इंडिया है यहां शादी एक बार हो गई तो बस हो गई.’

फैमिली ट्रिप में भी नहीं दिखी थीं आलिया और राहा
इससे पहले नीतू कपूर के बर्थडे का मौका था, जब पूरी फैमिली मुंबई से बाहर सेलिब्रेट करने गई थी. इस दौरान नीतू के साथ उनका बेटा और एक्टर रणबीर कपूर वहीं बेटी रिद्धिमा और उनकी बेटी समायरा भी मौजूद थीं. ऐसे में कई लोगों ने नोटिस किया था कि आलिया भट्ट इस वेकेशन पर फैमिली ट्रिप में नजर नहीं आईं. न ही राहा अपने पापा और दादी के साथ दिखाई दीं. ऐसे में कमेंट सेक्शन में कई लोग परिवार में दरार की बात करते दिखे थे. हालांकि नीतू ने आलिया को इस ट्रिप पर याद करते हुए मेंशन किया था, वहीं आलिया ने भी दिल बना कर कमेंट किया था.

ये भी पढ़ें: कौन हैं BC Aunty जिनके सोनू सूद भी हैं फैन? 200 रुपए की नौकरी से करियर शुरू कर आज कमाती हैं लाखों!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button