मनोरंजन

Alia Bhatt mother Soni Razadn Support Rhea Chakraborty ask in Sushant Singh Rajput Death Case ask apology to nation | ‘बेचारी लड़की को जेल में डाला’, रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरी आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान, बोलीं

Soni Razdan On Rhea Chakraborty: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद, कई बॉलीवुड हस्तियां अब रिया चक्रवर्ती का सपोर्ट में आ खड़ी हुई हैं. मीडिया की जवाबदेही और रिया चक्रवर्ती संग किए गए ट्रीटमेंट को लेकर चर्चा फिर से शुरू हो गई है.

2020 में, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा था. रिया और उनके भाई शोविक दोनों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग संबंधी आरोपों में गिरफ्तार किया था और उन्हें सलाखों के पीछे भी रहना पड़ा था. वहीं अब आलिया भट्ट की मां और दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने इनवेस्टिगेशन के दौरान रिया के साथ हुए व्यवहार की कड़ी आलोचना की है.

रिया चक्रवर्ती संग हुए ट्रीटमेंट की सोनी राजदान ने की आलोचना
सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के जवाब में, सोनी राजदान ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि रिया को जेल भेजने और उनकी रेपुटेशन मिट्टी में मिलाने से पहले मामले की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए थी. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बेचारी लड़की को जेल में डालने और उसकी रेपुटेशन को बर्बाद करने की कोशिश करने से पहले ही यह तय कर लेना चाहिए था. यह कुछ और नहीं बल्कि मॉर्डन समय का जादू-टोना था. सवाल यह है… जवाबदेही कहां है? भुगतान कौन करेगा?” सोनी ने एक टिप्पणी भी साझा की जिसमें कहा गया, “देश को रिया चक्रवर्ती से माफ़ी मांगनी चाहिए.”

बेचारी लड़की को जेल में डाला', रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरी आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान, बोलीं-  'उससे देश माफी मांगे

दीया मिर्जा ने भी रिया का किया सपोर्ट
सोनी के अलावा, कई बॉलीवुड हस्तियां भी सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आगे आई हैं. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने मामले में मीडिया की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया. उन्होंने लिखा, “मीडिया में किसके पास रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से लिखित माफी मांगने की कृपा होगी?”

उन्होंने आगे प्रेस की आलोचना करते हुए कहा, “आप जादू-टोना करने निकले थे. आपने केवल टीआरपी के लिए गहरी पीड़ा और उत्पीड़न किया. माफी मांगें. आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं.”

बेचारी लड़की को जेल में डाला', रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरी आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान, बोलीं-  'उससे देश माफी मांगे

रिया के सपोर्ट में इन सेलेब्स ने भी बुलंद की आवाज
अभिनेत्री पूजा भट्ट और फातिमा सना शेख ने भी रिया के लिए अपना समर्थन जताया है और मामले को संभालने के तरीके में न्याय और जवाबदेही की मांग की है. कई और बॉलीवुड हस्तियां अब रिया का सपोर्ट कर रही हैं और उन्होंने जो कुछ झेला है उसे गलत भी बता रही हैं. 

 

ये भी पढ़ें:-Sikandar: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के लिए की कड़ी मेहनत, पसलियों में चोट के बावजूद 14 घंटे किया काम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button