Alia Bhatt Will Start Calling Pathaan To Shah Rukh Khan He Also Gave Her A Cute Name Details

Alia Bhatt Gave Shah Rukh Khan New Name: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ (Besharm Rang) को लेकर विवाद भी हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया के जरिए ‘किंग खान’ फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी शामिल हो गई हैं.
ट्विट्रर पर आलिया और शाहरुख के बीच हुई बातचीत
शाहरुख खान और आलिया भट्ट ‘डियर जिंदगी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. दोनों बॉलीवुड स्टार्स के बीच गजब बॉन्डिंग है. इसके अलावा आलिया भट्ट ने हाल ही में एक निर्माता के रूप में अपनी पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के लिए शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाया था. बुधवार को ट्विटर पर दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई जिसके ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं. अपनी एक्शन फिल्म पठान के प्रमोशन में ट्विटर पर शाहरुख खान ने ‘Asksrk’ सेशन होस्ट किया था.
ट्विटर पर शाहरुख के एक फैन ने सवाल पूछा था, “आलिया आपको सिर्फ SR क्यों कहती है?” फैन के सवाल पर शाहरुख ने जवाब दिया जिस पर फिर आलिया भट्ट भी कूद पड़ और दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग की एक झलक देखने को मिली.
अब शाहरुख को क्या कहेंगी आलिया?
शाहरुख ने फैन के सवाल का जवाब दिया, “ये स्वीट और रोमांटिक हो सकता है या शायद बड़प्पन जताने और सम्मान देने के लिए या सिर्फ शाह रुख के लिए वह SR कहती हैं.” इस पर आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि ‘एसआर’ का असली मतलब क्या है, और उन्होंने ट्वीट किया, “SR का मतलब बहुत स्वीट और सम्मानित है: लेकिन 25 जनवरी से मैं आपको सिर्फ पठान कहने वाली हूं..देखिए मैं बहुत क्रिएटिव हूं ना (नहीं?)”
आलिया ने जैसे ही शाहरुख के लिए नए नाम की घोषणा की तो किंग खान ने भी एक्ट्रेस का नामकरण कर दिया. आलिया की बेटी राहा कपूर को याद करते हुए शाहरुख खान ने ट्वीट किया, “हो गया लिटिल…और अब मैं आपको छोटी अम्मा भट्ट कपूर कहने वाला हूं!”
एक ट्वीट में शाहरुख खान ने ट्रोलर को खतरनाक जवाब देकर बोलती बंद कर दी जिसने पठान को रिलीज से पहले से डिजास्टर कह दिया था.
Savage Reply 😎#ShahRukhKhan #Pathaan #AskSRK pic.twitter.com/QygjFDuHhT
— PATHAAN_Its_Official𓀠 (@saquib_srkian) January 4, 2023
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Tweet: ‘डिजास्टर है पठान…रियाटरमेंट ले लो’, यूजर के ट्वीट पर भड़के शाहरुख खान, दिया ये करारा जवाब