टेक्नोलॉजी

Alibaba Unveils Its AI Chatbot Tongyi Qianwen Comeptitio To Google Bard And Chatgpt

Alibaba unveils Tongyi Qianwen: इस साल एक के बाद एक कई कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को अनाउंस कर रही हैं. अब तक कई बड़ी टेक कंपनियां और नए स्टार्टअप अपने-अपने AI टूल को अनाउंस कर चुके हैं. इस बीच दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप ने अपना खुद का एआई चैटबॉट टोंगी कियानवेन को पेश कर दिया है. इस AI टूल को पेश करते ही कंपनी के शेयर में 3% तक का उछाल देखा गया. नए AI टूल को पहले अलीबाबा के डिंगटॉक मैसेजिंग ऐप में इंटीग्रेट किया जाएगा जिसके बाद धीरे-धीरे कंपनी इसे अन्य सर्विसेज में भी ऐड करेगी. 

अलीबाबा ग्रुप ने अपने इस चैटबॉट को क्लाइंट के लिए भी ओपन कर दिया है. इसकी मदद से चीनी कंपनियां अपने खुद के एआई चैटबॉट पर काम कर सकती हैं और इस एआई टूल का इस्तेमाल अपने कामकाज के लिए भी कर सकती हैं. चीन की सबसे बड़ी ई- कॉमर्स कंपनी द्वारा इस चैटबॉट को लॉन्च करने के बाद ओपन एआई के चैट जीपीटी को कड़ी टक्कर मिलेगी. बता दें, चीन में चैट जीपीटी को सरकार ने बैन कर दिया था. अब लोगों को इसका विकल्प अलीबाबा ने दे दिया है.

इस AI टूल के बाद आया रिवॉल्यूशन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पिछले साल तब रिवॉल्यूशन आया जब ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लाइव किया और महज 1 हफ्ते के भीतर इस चैटबॉट ने वो कारनामा कर दिखाया जो बड़े-बड़े टेक जॉइंट नहीं कर पाए. चैट जीपीटी के लॉन्च होने के बाद ही अलग-अलग कंपनियों ने अपने AI टूल पर काम करना शुरू किया और कई कंपनियां अब तक अपने चैटबॉट को लॉन्च कर चुकी है. गूगल भी चैट जीपीटी से डरा हुआ है और खुद के AI चैटबॉट पर काम कर रहा है. बता दें, चीन का फेमस सर्च इंजन Baidu भी अपना एआई चैटबॉट रिलीज कर चुका है.

पिछले महीने ओपन एआई ने चैट जीपीटी का नया वर्जन GPT-4 बाजार में उतारा है. नया वर्जन पहले से ज्यादा एडवांस और एक्यूरेट है. हालांकि इसका एक्सेस केवल पेड सब्सक्राइबर के पास ही है. नए वर्जन में लोग इमेज के जरिए भी सवाल-जवाब कर सकते हैं.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें: Elon Musk Blue Tick: लोगों से करोड़ो रुपये लेने के बावजूद खुद के अकाउंट के लिए Pay नहीं करते मस्क, Blue Tick ऐसे लिया हुआ है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button