Aligarh: पहले शराब पिलाई, हत्या की, फिर लाश को जमीन में गाड़ दिया… 5 दोस्त ही निकले हत्यारे | five friends first made young man drink alcohol and then brutally killed him in aligarh stwas


रोते-बिलखते मृतक युवक के परिजन.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बरला थाना क्षेत्र के खरूपुरा गांव में पांच दोस्तों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. पहले तो आरोपी दोस्त उसे धान की पौध लगाने के बहाने खेत में ले गए. वहां पर उसे खूब शराब पिलाई. जब वह नशे में चूर हो गया तो उसकी हत्या कर लाश को वहीं जमीन में गाड़ दिया. वहीं घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो FSL टीम संग पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को जमीन से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही चार आरोपी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य आरोपी दोस्त अभी फरार है.
मृतक युवक राजू के बड़े भाई सोहनलाल ने बताया कि गांव के ही राजेंद्र और उसके चार दोस्त उसके 35 वर्षीय भाई राजू को खेतों पर धान की पौध लगाने के लिए मजदूरी पर लेकर गए थे, जहां एडवांस में रुपए देने की बात कह कर धान की पौध लगाने के लिए अपने पांच दोस्तों के साथ खेतों पर गया उसका भाई राजू देर रात तक अपने घर वापस नहीं लौटा, जिसके चलते परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी और ग्रामीणों के साथ मिलकर परिवार के लोगों ने बिना देर किए उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन काफी तलाश के बावजूद भी राजू का कोई सुराग नहीं लगा.
पहले जमकर शराब पिलाई, फिर मार डाला
इसके बाद परिवार के लोग उसके भाई राजू को अपने साथ खेतों पर बुलाकर ले गए गांव के युवक राजेंद्र के घर पहुंचे और उससे अपने भाई के बारे में जानकारी ली. जानकारी करने पर पता चला कि राजेंद्र ओर रक्षपाल ने अपने भतीजे सुरेश और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके भाई के साथ खेतों पर शराब का सेवन किया था, जहां राजेंद्र और उसके चारों दोस्तों ने उसके भाई राजू की हत्या कर लाश को गड्ढे में फेंक दिया. राजू की गांव के ही पांच लोगों द्वारा हत्या की खबर मिलते ही परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई और उनके होश उड़ गए.
मृतक के परिवार ने आरोपियों की पिटाई की
इसके बाद परिवार के लोगों ने राजेंद्र और उसके तीन दोस्तों को मौके से पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई की. वहीं एक अन्य आरोपी रक्षपाल परिवार के लोगों की गिरफ्त में आने से पहले ही वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया, जिसके बाद परिवार के लोगों ने गांव के ही पांच लोगों द्वारा अपने भाई की हत्या किए जाने की सूचना देर रात पुलिस को दी. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई और चारों आरोपियों को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई.
ईंट-भट्टे के पास मिली युवक की लाश
सोमवार सुबह दतावली गांव के लोगों ने उसके भाई की लाश को ईंट-भट्टे के पास गहरे गड्ढे में पड़ा हुआ देखा तो उसकी मौत की सूचना फोन कर उसके परिजनों को दी गई. भाई की लाश मिलने की खबर मिलते ही परिजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां उसके भाई की लाश भट्टे के पास गहरे गड्ढे में गड़ी हुई थी. मृतक भाई की लाश मिलने की सूचना परिजनों के द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.
सीओ सर्जना सिंह ने दी घटना की जानकारी
सीओ बरला सर्जना सिंह ने बताया कि 22 जुलाई की सुबह थाना बरला क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और FSL की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक युवक के शव की शिनाख्त होने के बाद उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.
इसके साथ ही पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध थाने पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया, जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की गई. एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. मामले में जांच जारी है.