All Rounder Axar Patel Doing Fantastic In Batting At Number In India Test IND Vs ENG

Axar Patel In Test: अक्षर पटेल इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेल रहे हैं. मुकाबले में भारत की पहली पारी में अक्षर ने नंबर 9 पर बैटिंग की और 100 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों का अहम योगदान दिया. भारत में खेलते हुए अक्षर ने ऐसा पहली बार नहीं किया कि जब वो नंबर 9 पर बैटिंग के लिए उतरे और उन्होंने शानदार पारी खेली, बल्कि बीते कुछ वक़्त से वो लगातार ऐसा करते आ रहे हैं.
अक्षर ने भारत में खेली गईं बीती 6 टेस्ट पारियों में नंबर 9 पर शानदार परफॉर्म किया है. उन्होंने क्रमश: 84, 74, 12, 15, 79 और 44 रन बनाए हैं. बॉलिंग में कमाल करने के लिए मशहूर अक्षर बैटिंग में जलवा बिखेर रहे हैं. खासकर 9 पर बैटिंग करते हुए अक्षर ने कमाल प्रदर्शन किया है. भारतीय सरज़मीं पर अक्षर टीम के निचले क्रम में शानदार विकल्प साबित हो रहे हैं. भारत में होने वाले टेस्ट में अक्षर को मुख्य रूप से टीम का हिस्सा बनाया जाता है.
इंग्लैंड के खिलाफ बॉलिंग में भी किया कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट में अक्षर ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया. पहले उन्होंने गेंद से ही जलवा बिखेरा. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड के दो बैटर्स को अक्षर ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद बैटिंग में उन्होंने 44 रन स्कोर किए. अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरी पारी में भी उन्होंने एक विकेट ले लिया है. अक्षर ने मुकाबले का तीसरा दिन खत्म होने तक अपने खाते में एक विकेट डाल लिया है.
ऐसा रहा टेस्ट करियर, भारत के लिए खेलते हैं तीनों फॉर्मेट
अक्षर ने अब तक 12 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 18 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.64 की औसत से 513 रन बना लिए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 84 रनों का रहा. इसके अलावा 23 पारियों में 17.16 की औसत से बॉलिंग करते हुए उन्होंने 50 विकेट चटका लिए हैं. बता दें कि अक्षर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें…