मनोरंजन

Varun Dhawan Maniesh Paul to Kriti Sanon stars at diljit dosanjh concert watch video

Diljit Dosanjh Concert: शनिवार 14 अप्रैल को मशहूर पंजाबी सिंगर और सबकी जान दिलजीत दोसांझ की का मुंबई में धमाकेदार कॉन्सर्ट हुआ है. इस कॉन्सर्ट में दिलजीत के फैंस के साथ ही बॉलीवुड के भी तमाम सितारों ने शिरकत की, जिसमें वरुण धवन से लेकर मनीष पॉल, विक्की कौशल,  कृति सेनन, करण कुंद्रा, अंगद बेदी समेत कई नाम शामिल है. इसके अलावा मुनव्वर फारुकी और अवनीत कौर भी दिलजीत पाजी के कॉन्सर्ट में खूब एंजॉय करते नजर आए. 

दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में लगा सितारों का मेला

बीती रात मुंबई में दिलजीत दोसांझ ने अपने लाइव कॉन्सर्ट में खूब धमाल मचाया है. उनकी परफॉर्मेंस पर बॉलीवुड के सितारें भी झूम उठे. मनीषा पॉल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट की कई इनसाइड वीडियो शेयर की हैं, जिसमें वरुण धवन से लेकर कृति सेनन और अंगद बेदी जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं. वहीं मनीष तो दिलजीत पाजी के गानों पर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

पहली वीडियो में मनीष के साथ वरुण धवन, कृति सेनन और अंगद बेदी के साथ जमकर डांस करते नजर आए. एक वीडियो शेयर कर मनीषा ने दिलजीत की तारीफ में लिखा कि- ‘पाजी आग लगा दी’. इसके बाद मनीष कृति सेनन, वरुण धवन के साथ भी डांस करते नजर आए. इतना ही नहीं अगंद बेदी के साथ मिलकर तो मनीष ने खूब भंगड़ा किया. 

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत की लाइव परफॉर्मेंस पर थिरके बॉलीवुड सितारें, वरुण धवन-कृति सेनन ने लगाए ठुमके

वहीं अवनीत कौर और मुनव्वर फारुकी समेत सोशल मीडिया के भी तमाम स्टार्स इस कॉन्सर्ट में दिलजीत पाजी की परफॉर्मेंस एंजॉय करते नजर आए. अवनीत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज भी शेयर किए हैं जिसमें वो दिलजीत की परफॉर्मेंस को जमकर एंजॉय करती आ रही हैं. 

Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत की लाइव परफॉर्मेंस पर थिरके बॉलीवुड सितारें, वरुण धवन-कृति सेनन ने लगाए ठुमके

सिर्फ बॉलीवुड सितारें ही नहीं क्रिकेटर के कुछ धुरंधर भी दिलजीत के कॉन्सर्ट में शामिल हुए हैं, जिसमें जसप्रीत भुमराह अपनी पत्नी संजना के साथ स्पॉट किए गए. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी नजर आईं. 




बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के बाद स्पॉट किए गए. वो अपनी कार में बैठे नजर आए. इस दौरान उन्होंने फैंस को हाथ जोड़ कर शुक्रिया भी कहा. इस दौरान वो रेड पकड़ी और प्रिंटेड शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे. 




इनके अलावा कॉन्सर्ट में तापसी पन्नू, विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया, नेहा धुपिया समेत तमाम सितारों ने शिरकत की.  मालूम हो कि दिलजीत दोसांझ की हाल ही में फिल्म ‘चमकीला’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. बेहतरीन सिंगर के बाद अब दिलजीत एक बेहतरीन एक्टर भी बन गए हैं. 

यह भी पढ़ें: ‘भीगे होंठ तेरे’ गाने वाला सिंगर कहां हो गया गुम? एक समय था जब बैक टू बैक दिए थे सुपरहिट गाने, जानें अब क्या कर रहे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button