खेल

WPL 2023: MI-W Vs RCB-W Match Preview Match Predictions When And Where To Watch

Womens Premier League 2023: वूमेन्स प्रीमियर लीग में 6 मार्च 2023 को मुंबई और बैंगलोर की टीम आमने-सामने होगी. एक तरह मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर होंगी तो दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना होंगी. ये दोनों टीम इंडिया में कप्तान और उप-कप्तान हैं और इन्हें भारतीय क्रिकेट टीम की दिल और धड़कन के रूप में जाना जाता है. 6 मार्च को ये दोनों कप्तान एक-दूसरों के खिलाफ खेलेंगे. आइए हम आपको मुंबई इंडियंस और आरसीबी की मैच डिटेल बताते हैं.

कब, कहां और कैसे देखें मैच?

यह मैच 6 मार्च 2023, सोमवार की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को फैन्स जियो सिनेमा ऐप पर Sports18 टीवी चैनल पर देख सकते हैं.

मुंबई इंडियंस का हाल

मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. उनकी कप्तान हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों काम में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम पहले मैच में 143 रनों की बड़ी जीत भी दिलाई है. हरमन की टीम ऑलराउंडर्स से भरी पड़ी है और इसलिए उनके पास नंबर 10 तक बल्लेबाजी मौजूद है. पहले मैच में मुंबई की टीम ने बल्लेबाजी भी शानदार की है और गेंदबाजी भी. ऐसे में दूसरे मैच में मुंबई की टीम शायद अपनी सेम टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हाल

आरसीबी के लिए पहला मैच कुछ खास अच्छा नहीं रहा. उनकी गेंदबाजी में काफी कमियां दिखाई दी. खासतौर से उनकी इंडियन बॉलिंग में अनुभव की साफ कमी नजर आई, जिसकी वजह से दिल्ली की टीम ने पहले मैच में ही 223 रन बना डाले. स्मृति अपने टीम के स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन नीकेर्क को टीम में शामिल कर सकती हैं. हालांकि, अगर ऐसा होता है तो उन्हें विदेशी स्लॉट में से कम से कम किसी एक खिलाड़ी से अदला-बदली करनी होगी. वहीं, दूसरी सोच यह भी हो सकती है कि वह एक हार से हताश ना होकर अपनी फर्स्ट च्वॉइस इलेवन के साथ ही मैदान पर उतरें.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

यास्तिका भाटिया (wk), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (c), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर

यह भी पढ़ें: UPW-W vs GG-W: यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की 3 विकेट से जीत, गुजरात की लगातार दूसरी हार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button