टेक्नोलॉजी

Amazon Great Indian Festival sale 2024 huge discount on water heaters AO Smith V Guard Crompton geysers Under rs 2500

Amazon Diwali Sale 2024: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर कुछ समय से दिवाली सेल चल रही है जिसका आखिरी दिन आ गया है. इस सेल में आपको कई बेहतरीन डील्स मिल रही हैं जिसमें आप स्मार्टफोन्स से लेकर कई गैजेट्स को सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं. वहीं देश में सर्दी का मौसम भी आने वाला है जिसमें लोग घरों में वॉटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं. इस सेल में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेहतरीन वॉटर हीटर के बारे में जिसे आप 2500 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं.

AO Smith SDS-GREEN

यह वॉटर हीटर व्हाइट और ब्लू रंग में आता है. इसका लुक काफी स्टाइलिश है. यह 15 लीटर की स्टोरेज क्षमता के साथ आता है. वहीं इसे 5 स्टार एनर्जी रेटिंग प्राप्त है जो कम बिजली का खपत करता है. Amazon Great Indian Sale 2024 में इसे आप 35 प्रतिशत की छूट के बाद 9299 रुपये में खरीद सकते हैं.

Crompton InstaBliss

क्रॉंप्टन का यह वॉटर हीटर लोगों को काफी पसंद आता है. यह सबसे अधिक बिकने वाले वॉटर हीटर की लिस्ट में शामिल है. ये Crompton InstaBliss Water Heater 3 लीटर टैंक और 3000 वाट हीटिंग कैपेसिटी के बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है. Amazon Sale 2024 से इसे आप मात्र 116 रुपये की मासिक किस्त पर खरीद कते हैं.

V-Guard Zio Instant Water Geyser

यह वॉटर हीटर 3 लीटर की कैपेसिटी के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह 3000 वाट की क्षमता के साथ आता है. इस वॉटर हीटर पर यूजर्स को 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है. Amazon Big Sale में इस वॉटर हीटर पर 47 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे महज 2499 रुपये में खरीद सकते हैं. ऐसे आप भी सस्ते में ये वॉटर हीटर खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

TRAI ने बढ़ाई OTP की डेडलाइन, अब स्पैम कॉल्स और फिशिंग से राहत मिलने में लगेगा इतना वक्त

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button