Asian Games 2023 Live: एशियन गेम्स में दूसरे दिन महिला क्रिकेट का फाइनल मैच, भारत का श्रीलंका से होगा मुकाबला

<p style="text-align: justify;"><strong>Asian Games 2023 Live:</strong> एशियन गेम्स 2023 का आगाज हो चुका है. इसमें भारत ने पहले दिन पांच मेडल जीते. अब दूसरे दिन भी मेडल की उम्मीद होगी. महिला क्रिकेट के फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका से होगा. इसके साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी अन्य खेलों में भी हिस्सा लेंगे. रोइंग, चेस, बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक और जूडो में भारतीय खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">एशियन गेम्स में भारतीय टीम क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में सीधे ही पहुंच गई थी. महिला टीम ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया का सामना किया. हालांकि यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका. इस वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई. उसने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब भारत और श्रीलंका के बीच सोमवार को सुबह 11.30 बजे से मैच खेला जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">एशियन गेम्स के दूसरे दिन जिम्नास्टिक में विमेंस क्वालिफिकेशन सब-डिवीजन 1 का सुबह 7.30 बजे से आगाज होगा. बॉक्सिंग में भारतीय मुक्केबाज रिंग में उतरेंगे. इसमें अरुंधति चौधरी का मुकाबला चीन की लियू यांग से होगा. यह राउंड ऑफ 16 का मैच होगा. मेंस में दीपक भोरिया का मुकाबला मलेशिया के अब्दुल कय्यूम बिन अरिफिन से होगा. वहीं एक अन्य मुकाबले में निशांत देव और दीपेश लामा के बीच मैच होगा. </p>
<p style="text-align: justify;">जूडो के मेडल इवेंट में भारत की गरिमा चौधरी विमेंस 70 केजी ग्रुप के लिए मैच खेलेंगी. तैराकी में भी कई तैराकों से उम्मीद होगी. मेंस 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल में श्रीहरि नटराज का प्रदर्शन देखने को मिलेगा. विमेंस 50 मीटर बैकस्ट्रोक हीट और फाइनल में माना पटेल का प्रदर्शन दिखेगा. इनके साथ-साथ तैराकी में लिकिथ सेल्वराज, हशिका रामचंद्र और धिनिधि देसिंधु भी भाग्य आजमाएंगी. </p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पहले दिन की मेडल लिस्ट में भारत 7वें नंबर पर रहा. भारत ने 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते. इस तरह भारत को पहले दिन कुल 5 मेडल मिले. इसमें चीन पहले नंबर पर रहा. चीन को पहले दिन कुल 30 मेडल मिले. चीन के खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते. कोरिया दूसरे और जापान तीसरे नंबर पर रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>