मनोरंजन

Koffee With Karan 8 Kareena Kapoor Revealed If She Will Play Sara Ali Khan Mother In A Film

Koffee With Karan 8: करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने तैमूर और जेह के अलावा सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के बारे में भी बात की. करीना और सारा दोनों ही बॉलीवुड में हैं. ऐसे में शो के होस्ट करण जौहर ने करीना से पूछा कि क्या वह कभी फिल्मों में सारा की मां का किरदार निभाएंगी. इस पर करीना ने करण को जवाब दिया है.

करण जौहर शो में करीना से पूछते हैं- अगर आपसे फिल्म में सारा की मां का किरदार निभाने के लिए पूछा जाए तो क्या आप वो करेंगी. इसके जवाब में करीना ने कहा- मुझे लगता है मैं एक एक्टर हूं और मैं हर उम्र का किरदार निभा सकती हूं. तो आप कुछ नहीं कह सकते हैं. अगर अच्छा किरदार हुआ तो बिल्कुल.

सारा की मां का किरदार निभाएंगी करीना
करीना के जवाब के बाद करण ने कहा- तो क्या इसके लिए ओपन हैं? करीना ने इसके जवाब में कहा- मैं एक्टिंग से जुड़ी हर चीज के लिए ओपन हूं.

सैफ से क्यों की शादी
करीना कपूर ने हाल ही में द डर्टी मैंगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने सैफ अली खान से शादी क्यों की. करीना ने कहा- अब आपकी शादी का कारण यह है कि आप एक बच्चा पैदा करना चाहते हैं, है ना? मेरा मतलब आज है, नहीं तो आप बस एक साथ रह सकते हैं. हम पांच साल तक एक साथ रहे, इसलिए जब हमने अगला कदम उठाया, तो ऐसा इसलिए था क्योंकि हम बच्चे पैदा करना चाहते थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर जल्द ही रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं. उनका फिल्म से लुक भी सामने आ चुका है. इसके अलावा वह तब्बू, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ के साथ द क्रू में नजर आएंगी. ये फिल्म मार्च 2024 में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Advance Booking Report Day 5: रिलीज के पांच दिन बाद ही थमने लगी ‘टाइगर 3’ की दहाड़! एडवांस बुकिंग में किया बेहद कम कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button