America Weather Forecast New Hampshire Mount Washington Cold Wind Coldest Temperatures

US Cold Weather: अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में भीषण ठंड पड़ रही है. रूस और इसके आसपास के देशों सहित कनाडा, ब्रिटेन, में भारी बर्फबारी हो रही है. अमेरिका (America) के न्यू हैंपशायर में पारा रिकॉर्ड स्तर पर शून्य से काफी नीचे चला गया है. तेज रफ्तार से बह रही ठंडी हवाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
न्यू हैम्पशायर (New Hampshire) में शुक्रवार को पारा माइनस 103 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच गया. नेशनल वेदर सर्विस के अनुमानों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक माउंट वाशिंगटन (Mount Washington) में हवा की ठंडक -103 डिग्री फारेनहाइट तक गिर गई. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
अमेरिका में रिकॉर्ड ठंड
नेशनल वेदर सर्विस के अनुमानों के अनुसार न्यू हैम्पशायर के व्हाइट माउंटेन की सबसे ऊंची चोटी माउंट वाशिंगटन शुक्रवार रात 138 साल में सबसे ठंडे दर्ज तापमान तक पहुंच गई. 6,288 फीट पर उत्तरी न्यू हैम्पशायर के सफेद पहाड़ों में स्थित माउंट वाशिंगटन वेधशाला आर्कटिक हवा के तेज विस्फोट से बेहद अधिक ठंडक का सामना कर रही है. विंड चिल रिकॉर्ड टूट गया. शुक्रवार की शाम तक हवा की ठंडक -103 डिग्री फारेनहाइट तक गिर गई, जबकि पिछला रिकॉर्ड -102.7 डिग्री था.
❄️💨❄️This is EXTREME WEATHER! Right now Mount Washington is living up to the reputation of having the worse weather in the world.
INSANE conditions Temp -42° F, Wind Chill -101° F, Wind Gusts 127 mph! https://t.co/vr4pGu9p7G
From the summit cam 230-240pm. #OHwx #PAwx pic.twitter.com/6N30euV9oL
— NWS Cleveland (@NWSCLE) February 3, 2023
ठंडी हवाओं से बढ़ी परेशानी
न्यू हैम्पशायर के माउंट वाशिंगटन चोटी पर शुक्रवार को 96 से 140 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार से पहले अमेरिका में केवल तीन बार हवा का तापमान -100 डिग्री फारेनहाइट दर्ज किया गया था, जिसका अर्थ है कि माउंट वाशिंगटन पर मौसम पहले ही उस रिकॉर्ड को पार कर चुका था. साल 1934 में इस स्टेशन पर अब तक का सबसे ठंडा तापमान -47 डिग्री फारेनहाइट दर्ज किया गया था.
Weather Observer Nicole Tallman heading outside to take a weather observation during today’s high wind event! In this video conditions were -11 degrees with winds sustained at 115 gusting to 132!
So far (as of 7AM EST) our peak gust is 157 mph!
https://t.co/19MbrZ7kZm pic.twitter.com/WCTBy3mdZl
— Mount Washington Observatory (MWO) (@MWObs) January 24, 2021
लोगों को सावधानी बरतने की सलाह
माउंट वाशिंगटन ऑब्जर्वेटरी ने शुक्रवार सुबह एक ब्लॉग में उल्लेख किया है कि इस चरम पर हवा की ठंडक त्वचा के लिए काफी खतरनाक हो सकती है. न्यू हैम्पशायर के संगठन इमरजेंसी शेल्टर की योजना बना रहे हैं और बेघर होने का अनुभव करने वालों की मदद के लिए अपील कर रहे हैं. राज्य के अधिकारी वहां के निवासियों से सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. व्हाइट माउंटेन में खतरनाक परिस्थितियों को देखते हुए लोगों से लंबी पैदल यात्रा और अन्य बाहरी गतिविधियों से बचने का आग्रह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: