मनोरंजन

American Actress Lily Gladstone Looks Like Preity Zinta Has Been Announced As 2024 Spirit Awards

Preity Zinta Doppelganger: बॉलीवुड में अक्सर एक्टर और एक्ट्रेसेस के हमशक्ल देखे गए हैं. कैटरीना कैफ से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन तक कई एक्ट्रेस के जैसी दिखने वाली लड़कियां देखी जा चुकी हैं. शाहरुख खान की तरह दिखने वाले इब्राहिम को तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप किंग खान संग कल हो ना हो में काम कर चुकीं एक्ट्रेस से मिले हैं? जी हां, हम बात प्रीति जिंटा के बारे में बात कर रहे हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है जिसे लेकर यूजर्स का दावा हैं कि उनके नैन-नक्श प्रीति जिंटा से मिलते हैं. ये फोटो किसी और की नहीं बल्कि अमेरिकन एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन की है जिन्हें 2024 स्पिरिट अवार्ड्स मानद अध्यक्ष तौर पर के लिए चुना गया है.

लोगों ने किया प्रीति जिंटा से कंपेयर
एक एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर लिली ग्लैडस्टोन की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- लिली ग्लैडस्टोन को 2024 स्पिरिट अवार्ड्स के लिए मानद अध्यक्ष के तौर में पर चुना गया है. इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया और लिली को प्रीति जिंटा बताने लगे. एक यूजर ने लिखा- प्रीति जिंटा का नाम लिली ग्लैडस्टोन कब हुआ?

एक दूसरे एक्स यूजर ने प्रीति जिंटा को टैग करते हुए पूछा- क्या ये आप नहीं हैं.? एक शख्स ने लिखा- लेकिन आप यहां प्रीति जिंटा की फोटो क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा एक यूजर ने कहा- क्या आप श्योर हैं कि ये प्रीति जिंटा नहीं हैं?

कौन हैं लिली ग्लैडस्टोन?
बता दें कि अमेरिकी एक्ट्रेस लिली ग्लैडस्टोन ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म जिमी पी: साइकोथेरेपी ऑफ ए प्लेन्स इंडियन से की थी. उन्होंने क्रैश कोर्स और बिलियन्स जैसे कुछ टीवी शो में भी काम किया. लेकिन वे मार्टिन स्कॉर्सेस की किलर्स ऑफ द फ्लावर मून में मोली बर्कहार्ट का किरदार निभाकर सुर्खियों में आईं.

ये भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 15: ‘एनिमल’ के जलवे के आगे बरकरार है ‘सैम बहादुर’ का जादू! हर रोज छप्परफाड़ कमाई कर रही विक्की कौशल की फिल्म



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button