विश्व

American Man Won World Biggest Jackpot In Lottery History He Is Now Richer Than Virat Kohli Ms Dhoni And Shah Rukh Khan

Man Won Lottery Jackpot: दुनिया में किस्मत बहुत बड़ी चीज है. यह कब अचानक पल्टी मार जाए और मिनटों में किसी को अरबपति बना जाए, ये कोई नहीं जानता. समय-समय पर हमारे सामने ऐसे मामले आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल के दिनों में सामने आया है. दरअसल, एक शख्स के पास अचानक इतना पैसा आ गया कि वह विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और शाहरुख खान से भी ज्यादा अमीर हो गया. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स के पास अचानक करीब 16900 करोड़ रुपये आ गए. उसने यह रकम लॉटरी के जैकपॉट में जीती है. इतनी बड़ी रकम हासिल करने के बाद अब वह दुनिया के सामने आने से बच रहा है. बताया जा रहा है कि उसने जितनी रकम जीती है वह दुनिया में लॉटरी के इतिहास की सबसे बड़ी राशि है.

इन सितारों को अकेले दे रहा मात

रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और शाहरुख खान के पैसों को जोड़कर भी इतना पैसा नहीं होता है जितना उस शख्स ने जीता है. शाहरुख खान की कुल संपत्ति करीब 6600 करोड़ रुपये है. विराट कोहली की संपत्ति करीब 1100 करोड़ और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की संपत्ति करीब 750 करोड़ रुपये है. अब वह शख्स इतने पैसे जीतते ही अंडरग्राउंड हो गया है.

एक बार में ही ली जीती हुई राशि

न्यूज बेवसाइट मेट्रो के मुताबिक, नवंबर 2022 को एडविन कास्त्रो नाम के शख्स को इतनी बड़ी रकम मिली. वहीं, इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद दुनिया भर की मीडिया एडविन को तलाश रही है. बताया गया कि कैलिफोर्निया में रहने वाले एडविन ने एक ही बार में कुल प्राइज मनी लेने का फैसला किया था. अगर वह इस प्राइज मनी को 29 साल में किश्तों में लेता तो उसे पूरी रकम कंपनी की तरफ से मिलती, लेकिन उसने एक बार में ही पैसा लेने का फैसला किया. ऐसे में उसे करीब 8000 करोड़ रुपये मिले, जिन्हें लेकर वो गायब हो गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं आया विजेता

इतनी बड़ी लॉटरी जीतने वाले की पहचान लंबे समय से छिपाकर रखी गई, लेकिन मंगलवार को अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडविन कास्त्रो के नाम की घोषणा हुई. कहा गया कि उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल, कानूनी तौर पर लॉटरी विजेता के नाम को सार्वजनिक किया जाता है, इसलिए बीच में उनके नाम को आउट नहीं किया गया था. वैसे कास्त्रो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुआ. वह पैसे लेकर गायब हो चुका है. उसने एक छोटा का बयान जारी किया है कि वह इस जीत को लेकर बेहद अचंभित है.

ये भी पढ़ें

ABP Shikhar Sammelan UP Highlights: ‘बीजेपी अछूत नहीं’, abp न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में बोले ओपी राजभर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button