UP: सिर पर सजना था सेहरा, उठी अर्थी… घर में फंदे से लटकता मिला दूल्हा | up auraiya dead body of young man found hanging from roof stwas


एक महीने बाद होनी थी युवक की शादी.Image Credit source: TV9
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक दर्दनाक घटना घटी. अछल्दा थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला. जब घरवालों ने युवक का शव देखा तो हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची अछल्दा थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी बिधूना ने जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या कर शव लटका दिया गया, पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, अछल्दा थाना क्षेत्र के वैसोली गांव के रहने रणधीर के माता-पिता बहुत पहले ही गुजर चुके हैं. रणधीर तीन भाई थे, जो कि नोएडा में रहकर प्राइवेट जॉब करते थे. आगामी 26 नवंबर को रणधीर की शादी होने वाली थी, जिसके कार्ड भी छपकर आ चुके थे. घर में हर तरफ खुशियां ही खुशियां थीं.
घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
अचानक होने वाले दूल्हे रणधीर का शव फंदे से लटकता शव मिला. घर के अंदर शव लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रणधीर को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना के कारणों की जांच-पड़ताल में जुटी है.
CO बिधूना ने दी घटना की जानकारी
क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि मृतक रणधीर वाल्मीकि (26) का शव घर के अंदर लटकता मिला. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. मृतक के दो अन्य भाई हैं, जो नोएडा में जॉब करते हैं. मृतक भी नोएडा में जॉब करता था. नवंबर में उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन घर की दूसरी मंजिल पर उसका शव लटकता मिला. अब मृतक ने खुद आत्महत्या की है या हत्या कर शव को लटका दिया गया, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.