खेल

amit mishra controversial statement says shubhman gill does not have any idea about captaincy team india | Watch: गिल की कप्तानी पर अमित मिश्रा का तीखा प्रहार, बोले

Amit Mishra on Shubhman Gill Captaincy: जिम्बाब्वे दौरे के लिए जब टीम इंडिया चुनी गई तब शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था. हालांकि मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत पहला मैच 13 रनों से हार गया था, लेकिन उसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए 4-1 से सीरीज अपने नाम की. इस प्रदर्शन के लिए गिल की कप्तानी की तारीफ होनी चाहिए, लेकिन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने गिल की कप्तानी को लेकर बहुत बड़ा बयान दे डाला है.

दरअसल अमित मिश्रा हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया कि वो शुभमन गिल को कप्तानी दिए जाने के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर मिश्रा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्हें कप्तान बनाना चाहिए. मैं होता तो उन्हें कप्तानी नहीं देता. मैंने उसे IPL में देखा है, उसे पता ही नहीं है कि कप्तानी कैसे करनी है. उसके पास आइडिया ही नहीं है कप्तानी का.”

यूं ही किसी को भी कप्तान बना दो…

बता दें कि शुभमन गिल ने 2019-2020 दिलीप ट्रॉफी में अपनी टीम की कप्तानी की थी. कुछ मैचों में अपनी कप्तानी को लीड करने के अलावा उन्हें कप्तान होने का ज्यादा अनुभव नहीं है. वहीं IPL 2024 में उन्हें गुजरात टाइटंस की कप्तानी मिली, लेकिन उनकी लीडरशिप में गुजरात की टीम आठवें स्थान पर रही थी. इसके अलावा गिल को कहीं भी कप्तानी का अनुभव नहीं है. इस पर अमित मिश्रा ने तीखा बयान देते हुए कहा, “टीम इंडिया में यूं ही किसी को कप्तान बना दो, ऐसा नहीं होना चाहिए.”

मजबूरी में बनाया गया कप्तान

अमित मिश्रा ने यह भी खुलासा किया है कि शुभमन गिल को शायद IPL में मजबूरी में कप्तान बनाया गया. मिश्रा ने बताया कि जब गुजरात टाइटंस के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या आखिरी मौके पर मुंबई इंडियंस में चले गए तो गुजरात टाइटंस के पास कोई विकल्प नहीं था. जहां तक भारतीय टीम की कप्तानी की बात है, भारतीय लेग स्पिनर का मानना है कि शायद चयन समिति भविष्य के लिए विकल्प खुले रखना चाहती है कि किन-किन खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

दिल छू लेगा रोहित शर्मा का यह बयान, लीडर की परिभाषा बताकर लूटी महफिल; बोले – टीम ही मेरा परिवार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button