मनोरंजन

Amitabh Bachchan Shahid Kapoot Prakash Raj Reaction On Removing Blue Tick From Their Twitter Account

Celebs Reaction On Blue Tick: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को एक बड़ा कदम उठाया है. अनपेड ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं. ट्विटर के इस एक्शन से कई बॉलीवुड सेलेब्स के ऑफिशियल अकाउंट से ब्लू टिक हट गए हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहिद कपूर, प्रकाश राज  और नरगिस फखरी जैसे सितारों ने रिएक्शन दिया है. आइये जानते हैं किसने क्या कहा है. 

अमिताभ बच्चन ने किया मजेदार ट्वीट

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करते रहते हैं. ब्लू टिक हटने के बाद बिग बी ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ‘ए ट्विटर भैया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसे भी भर दिए हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लाई भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं. हाथ तो जोड़ रहे हैं हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़े का ??’

 

चर्चा में आया शाहिद कपूर का ट्वीट

शाहिद कपूर ने ‘कबीर सिंह’ के मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया, ‘मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया. एलन तू वहीं रुक मैं आ रहा हूं.’ इसके साथ ही उन्होंने लाफिंग इमोजी बनाई है. 

इन एक्ट्रेसेस ने दिए ऐसे रिएक्शन

नरगिस फखरी ने ट्वीट किया, ‘मैं वास्तव में ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हूं, लेकिन मैंने अभी नोटिस किया कि मेरा ब्लू टिक हट गया है. अब तो ब्लू टिक वाला हर शख्स इसके लिए शुल्क देगा. हर कोई इसे खरीद सकता है तो क्या फायदा. अदिति राव हैदरी ने ट्वीट किया, ‘एक समय था जब यहां ब्लू टिक हुआ करता था.’

 

प्रकाश राज ने कही ये बात

सासंद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने ट्वीट किया, ‘मैं ही क्यों? ब्लू टिक चला गया? मिस्टर मस्क.’ वहीं, प्रकाश राज ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट किया,  ‘बाय बाय ब्लू टिक. आपके साथ काफी अच्छा लगा. लोगों के साथ मेरी बातचीत, मेरी जर्नी शेयर करना अब भी जारी रहेगा. आप अपना ध्यान रखिए.’

 

यह भी पढ़ें-‘ए ट्विटर भैया, पैसे भर दिए हैं…अब तो नील कमल लगाय दो’, ट्विटर से ब्लू टिक हटने पर Amitabh Bachchan ने किया मज़ेदार ट्वीट



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button