मनोरंजन

amitabh bachchan went to strip club and watched strip show film maker apoorva lakhia reveals

Amitabh Bachchan: फिल्म मेकर अपूर्व लाखिया ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक यादगार किस्सा शेयर किया है. अपूर्व ने साल 2005 में आई अमिताभ बच्चन की एक्शन थ्रिलर फिल्म एक अजनबी को डायरेक्ट किया था. ये किस्सा इसी फिल्म के बनने के दौरान का है. उन्होंने फ्राइडे टॉकीज के साथ बातचीत में बताया कि वो बिग बी को बैंकॉक के एक स्ट्रिप क्लब में ले गए थे.

अमिताभ को ले गए थे स्ट्रिप क्लब
बातचीत में लाखिया ने बताया कि अमिताभ को नींद नहीं आती इसलिए वो रात में सो नहीं पाते. उन्होंने उस दौरान के बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि कैसे अमिताभ हर रात फिल्म देखने की प्लानिंग करते थे. और इसी बीच उन्होंने फिल्म मेकर से कहा कि वो उन्हें बैंकॉक घुमा दें.

इसके बाद अपूर्व कहते हैं कि अमिताभ के बैंकॉक घूमने की इच्छा के बारे में जानने के बाद उन्होंने कहा, ”सर पटपोंग है. यहां लाइव शो होते हैं. अगर मैं आपको ले जाउंगा तो हैरान हो जाएंगे.” लेकिन अमिताभ ने कहा कि हम चलेंगे. इसके बाद मैं उन्हें घुमाने ले गया.

अपूर्व ने बताया कि उनके साथ अर्जुन रामपाल ( वो भी इसी फिल्म का हिस्सा थे) के अलावा फिल्म से जुड़े दूसरे लोग भी थे. सभी लोग पटपोंग गए जो बैंकॉक का रेडलाइट एरिया है. 

आगे क्या हुआ?
अपूर्व आगे बताते हैं कि वो उन्हें एक ऐसी जगह ले गए जिस क्लब में ऐसे स्ट्रिप शो होते थे. अमिताभ ने ऐसा शो कभी नहीं देखा था. वहां बिग बी को देखकर लोग पागल हो गए. अपूर्व ने उस दौरान अमिताभ को रिएक्शन को भी याद किया और बताया कि उन्होंने उस शो को ‘माइंड ब्लोइंग’ कहा था. 

अपूर्व ने ये भी बताया कि सभी 2 से ढाई के बीच वापस आ गए और अमिताभ इसके बावजूद साढ़े 5 बजे सेट पर पहुंच चुके थे.


एक अजनबी के बारे में
ये फिल्म मैन ऑन फेयर की हिंदी रीमेक थी. अमिताभ के अलावा, इस फलि्म में पेरिजाद जोराबियन और अर्जुन रामपाल भी थे. अमिताभ की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अमिताभ की अदाकार और फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे.

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन को आखिरी बार कल्कि 2898 एडी और वेट्टैयन जैसी फिल्मों में देखा गया था. वेट्टैयन में अमिताभ के साथ रजनीकांत भी थे. फिलहाल बिग बी केबीसी 16 होस्ट कर रहे हैं. और जल्द ही वो फिल्म सेक्शन 84 में दिखने वाले हैं.

और पढ़ें:  ‘छावा’ ने 5 बड़ी फिल्मों की लाइफटाइम कमाई को 24 घंटे में किया पीछे, बॉक्स ऑफिस में किया ये कमाल



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button