खेल

Mohammed Siraj Out Abdullah Shafique Video IND Vs PAK World Cup 2023 Latest Sports News

Mohammed Siraj Out Abdullah Shafique: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका लग गया है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्लाह शफीक को आउट किया.

पाकिस्तानी ओपनर इमाम उल हक और अब्दुल्लाह शफीक के बीच 8 ओवर में 41 रनों की पार्टनरशिप हुई. अब्दुल्लाह शफीक ने 24 गेंदों पर 20 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके जड़े.

अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने तेजी से जोड़े रन

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत अच्छी रही. पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने तेजी से रन जोड़े. लेकिन मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिला दी. अब्दुल्लाह शफीक के आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

दोनों टीमों के पास प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका…

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया. पाकिस्तानी टीम ने अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराया. जबकि बाबर आजम की टीम ने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को शिकस्त दी. इस तरह दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला है. न्यूजीलैंड प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. कीवी टीम के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. जबकि भारत और पाकिस्तान क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका के अलावा भारत और पाकिस्तान के 4-4 प्वॉइंट्स हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Pre Match Ceremony: भारत-पाक मैच से पहले म्यूजिकल इवेंट, शंकर महादेवन ने गाया- ‘सुनो गौर से दुनिया वालो..’



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button