उत्तर प्रदेशभारत

Amroha uncle made deep fake obscene video niece demanded ransom of 15 lakh stwd | भतीजी का बनाया डीप फेक अश्लील वीडियो, मांगे 15 लाख रुपए; पुलिस ने दबोचा

भतीजी का बनाया डीप फेक अश्लील वीडियो, मांगे 15 लाख रुपए; पुलिस ने दबोचा

सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में लड़की का डीप फेक अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. डीप फेक का यह अश्लील वीडियो किसी और ने नहीं लड़की के चाचा ने ही बनाया है. अश्लील वीडियो बनाकर चाचा ने लड़की के पिता से ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. इसके एवज में आरोपी चाचा ने 15 लाख रुपये की मांग की. इतनी मोटी रकम न देने पर उसने वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दे दी. इस पर परेशान लड़की और पिता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस ने डीप फेक लड़की के अश्लील वीडियो की जांच पड़ताल करनी शुरू की. पुलिस ने चाचा समेत गांव के ही कई लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी चाचा काफी देर तक पुलिस को गुमराह करता रहा. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी चाचा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

जेल भेजा गया आरोपी चाचा

चाचा ने बताया कि उसने ही अपनी भतीजी का डीप फेक अश्लील वीडियो बनाकर पिता को ब्लैकमेल करने लगा था. आरोपी चार बच्चों का पिता है. उसका नाम अनुज सिंघल है. वह पीड़िता के बगल वाले ही घर पर रहता है. पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां उसे सुनवाई के बाद जेल भेज दिया गया.

जिले में साइबर क्राइम की टीम एक्टिव

इस मामले पर पुलिस अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि साइबर अपराध और डीप फेक अश्लील वीडियो को लेकर पुलिस की टीम खासा एक्टिव है. जो भी आरोपी होगा उसे बख्सा नहीं जाएगा. पिछले कई महीनों से जिले में साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पुलिस सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई कर रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button