4 की मौत 34 घायल… रात 1 बजे भी डगमाई थी बस; कन्नौज सड़क हादसे की आंखों देखी | Kannauj ROAD accident 4 dead bus-truck collide up news-stwr


बस-ट्रक में भीषण टक्कर
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में मंगलवार की सुबह भीषण हादसा हुआ. यात्रियों से भरी एक बस डिवाइडर से जा टकराई. फिर बस कोएक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 34 लोग घायल हो गए. बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया.
हादसा ठठीया क्षेत्र से गुजरने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ है. दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
हादसे के बाद लगा जाम
बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही थी. ट्रक में आलू भरा था. वहीं बस स्लीपर थी. जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह टीम सहित मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हालांकि, पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया. इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि अस्पताल में 34 घायल आए थे, जिनमें 4 लोगो की मौत हो चुकी है. कुछ की हालत गंभीर है. उनको कानपुर रेफर किया जा रहा है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है. घायल यात्री संत कबीर नगर निवासी पवन सैनी बताते हैं कि उन्होंने बस की टिकट ऑनलाइन बुक की थी.
यात्री ने बताया
रात करीब 1 से 2:00 बजे के बीच बस दो-तीन बार डगमगाई भी थी, इसको लेकर हम लोगों को आशंका हुई थी कि कहीं बस चालक नशे में तो नहीं है. लेकिन मजबूरी यह थी कि बस को बदल नहीं सकते थे. सुबह तड़के मैं सो रहा था, तभी तेज आवाज हुई. बीच की सीट खिसक कर ड्राइवर की सीट तक पहुंच गई. वह तो किस्मत अच्छी थी कि मेरी जान बच गई.