विश्व

an indian citizen jailed for molestation and trespassing in neighbour woman in singapore

Man Sentenced for Jail in Singapore: सिंगापुर के लोकल न्यूज आउटलेट चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक भारतीय नागरिक को अपने पड़ोसी के घर में सेंधमारी कर घुसने और एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में 7 महीने के जेल की सजा सुनाई गई. छेड़छाड़ के मामले में आरोपी 26 साल के एराकोडन अभिनराज ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. इसके अलावा आरोपी को जेल की सजा सुनाते हुए घर में सेंधमारी के मामले को भी ध्यान में रखा गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 22 सितंबर, 2024 को घटी थी. अभिनराज उस महिला का पड़ोसी होने के कारण जानता था, जिसकी कई बार महिला से मुलाकात भी हुई थी.

क्या था पूरा मामला?

रिपोर्ट में मुताबिक, 22 सितंबर, 2024 की सुबह जब 36 साल की महिला अपने घर के मास्टर बेडरूम में अपने पति के सो रही थी, तब अभिनराज दो फ्लैटों को जोड़ने वाली बालकनी को पार कर कीचन की खिड़की से होते हुए घर में दाखिल हो गया था. इस दौरान महिला की बेटी घर के दूसरे कमरे में सो रही थी. अभिनराज अपने फोन का टॉर्च जलाकर महिला के मास्टर बेडरूम की तरफ बढ़ा और उसे छूने लगा.

रिपोर्ट में डेप्यूटी पब्लिक प्रोसिक्यूटर कैथी चू के हवाले से बताया, “जब महिला इस दौरान अपने पति को देखने के लिए बाईं तरफ मुड़ी तो देखा कि वह सो रहा था. हैरान होकर जब वह अपने दाईं ओर मुड़ी तो देखा कि आरोपी अभिनराज अपने हाथ में फोन पकड़े हुए था, जिसका टॉर्च जल रहा था.” उसके बाद महिला ने जोर से चीखकर अपने पति को जगाया, जिसने इस दौरान अभिनराज का सामना किया.

इस दौरान डरे हुए अभिनराज ने कमरे के अंदर ही पेशाब कर दिया और महिला के पति से पुलिस को नहीं बुलाने का अनुरोध करने लगा. हालांकि, उन्होंने पुलिस को बुला लिया.

महिला के छूने के आरोप से किया इनकार

रिपोर्ट के मुताबिक, मामले के आरोपी अभिनराज ने महिला के घर में घुसने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन उसने महिला को छूने के आरोप से इनकार कर दिया और कहा कि उसका फोन जमीन पर गिर गया था, जिसके कारण महिला की नींद खुल गई थी.

अभियोजक ने आरोपी के लिए सजा की मांग की

अभियोजक ने आरोपी अभिनराज के लिए करीब 6 से 8 महीने की जेल की सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी तो महिला एक असुरक्षित स्थिति में सो रही थी. इसके अलावा एक महिला के घर के अंदर उसने पेशाब कर दिया, जो एक महिला के लिए काफी असहसता की बात है.

आरोपी के वकील ने दी दलीलें

इसके बाद मामले के आरोपी अभिनराज के वकील दलील देते हुए कहा कि वह एक सामान्य भारतीय परिवार से आता है और उसके लिए 7 महीने की सजा की मांग की. उन्होंने आगे कहा कि अभिनराज की दादी की आत्महत्या से मौत हुई थी, जिससे आरोपी के मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ा था.

इसके जवाब में अभियोजक ने कहा कि इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटर हेल्थ की जांच में अभिनराज में किसी तरह मानसिक समस्या नहीं पाई गई.

यह भी पढ़ेंः अमेरिकी टैरिफ को जस्टिन ट्रूडो ने बताया ‘बड़ी बेवकूफी’, बोले- ‘हत्यारे तानाशाह पुतिन को खुश करना चाहते हैं ट्रंप’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button