मनोरंजन

Anant Ambani-Radhika Merchant pre-wedding Salman Shah Rukh Aamir Khan dance to Naatu Naatu Kareena performance

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 3 तीन के प्री-वेडिंग फंक्शन जोरों-शोरों से चल रहे हैं. फंक्शन के इनसाइड वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दूसरे दिन संगीत और गरबा नाइट रखी गई. इस दौरान बॉलीवुड का जलवा देखने को मिला. तीनों खान से लेकर करीना-दीपिका तक सभी ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से आग लगा दी. 

तीनों खान ने किया डांस
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने स्टेज पर साथ में परफॉर्म किया और फैंस को सरप्राइज दिया. वो फिल्म आरआरआर के ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू-नाटू पर डांस करते दिखें. उन्होंने पहले तो गाने के ओरिजनल स्टेप्स कॉपी किए और फिर तीनों खान ने इस डांस परफॉर्मेंस में अपनी स्टाइल का तड़का भी लगाया. तीनों ने अपने आइकॉनिक डांस स्टेप्स किए. 


सलमान खान को जीने के हैं चार दिन का टॉवल स्टेप, आमिर को अपनी तो पाठशाला का हुक स्टैप और  शाहरुख को अपना आइकॉनिक स्टेप्स करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर इनके डांस के वीडियोज वायरल हैं. फैंस को तीनों खान की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है.

इसके अलावा शाहरुख खान ने अकेले भी डांस किया. वो फिल्म पठान के सॉन्ग झूमे जो पठान पर डांस करते दिखे. सलमान खान ने भी अपने पॉपुलर सॉन्ग्स पर अलग से डांस परफॉर्मेंस दी.


दिलजीत दोसांझ की किलर परफॉर्मेंस
दिलजीत दोसांझ भी अपने चार्टबस्टर सॉन्ग्स पर संगीत नाइट में परफॉर्म करते नजर आए. दिलजीत को शाहरुख खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया  कपूर और नव्या नवेली नंदा ने भी ज्वॉइन किया. 

वहीं दूसरे वीडियो में करीना कपूर और सैफ अली खान को डांस करते हुए देखा गया. उन्होंने दिलजीत को स्टेज पर ज्वॉइन किया. सभी सेलेब्स ने फंक्शन को जमकर एंजॉय किया. साइना नेहवाल भी दिलजीत के गानों पर झूमती दिखीं. उन्होंने भी अपने डांस का टैलेंट दिखाया.


बॉलीवुड की यंग जेनरेशन ने भी अपने डांस का जलवा बिखेरा. अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, मनीष मल्होत्रा, सारा अली खान ने साथ में डांस किया. वो सॉन्ग लेजा-लेजा पर परफॉर्म करते नजर आए.


ये भी पढ़ें- Jhalak Dikhla Jaa 11 Winner: बिहार की बेटी मनीषा रानी ने जीता ‘झलक दिखला जा 11’ का खिताब, जानें कितनी मिली प्राइज मनी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button