मनोरंजन

Anant Ambani Radhika merchant Wedding Jaya Bachchan Troll For Her Jewelry Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan Look Pics | जया बच्चन की कमर तक झूलती ज्वेलरी देख लोगों की आंखें चौधिया गई, यूजर्स ने कहा

Anant-Radhika Wedding: बीत दिन मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सात फेरो के बंधन में बंध गए. कपल की शादी जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई थी. इस ग्रैंड वेडिंग में देश-विदेश के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की थी. अनंत-राधिका की शादी में पूरा बॉलीवुड भी एक से बढ़कर एक लुक में नजर आया. वहीं हिंदी सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी अपनी पत्नी जया बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन और नाती-नातिन के साथ अंबानी फैमिली की शादी में पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान जया बच्चन अपनी जूलरी की वजह से ट्रोल हो गईं.

कमर तक झूलती जूलरी पहनकर  शादी में पहुंचीं थीं जया बच्चन
अनंत अंबानी और राधिका भव्य शादी में बच्चन फैमिली भी खूब सज-संवरकर पहुंची थीं. इस दौरान अमिताभ बच्चन गोल्डन कलर की शेरवानी में नजर आए. वहीं अभिषेक बच्चन भी अपने पिता को ट्वीनिंग करते हुए गोल्डन शेरवानी में दिखे. वहीं श्वेता बच्चन इस दौरान गोल्डन कलर के ब्लाउज के साथ हैवी लहंगे में नजर आईं. इन सबके बीच जय़ा बच्चन के लुक ने हर किसी का ध्यान खींचा. जया बच्चन शादी में ब्लैक एंड रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी के साथ एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहन कर पहुंची थीं. जया ने इस दौरान कमर तक झूलती हुई ज्वैलरी पहनी थी जो देखने में बहुत अजीब लग रही थी. वहीं जया भी बार-बार अपनी जूलरी को ठीक करती नजर आईं. वहीं जया बच्चन अब अपनी इस कमर तक झूलती जूलरी को लेकर खूब ट्रोल हो रही है.

 


अपनी जूलरी की वजह से ट्रोल हुईं जया बच्चन
बता दें कि तमाम नेटिजन्स ने जया की अजीब जूलरी को लेकर कमेंट किए हैं. एक ने लिखा, “ सबसे खराब ड्रस का अवॉर्ड बच्चन फैमिली को जाता है.” एक और ने लिखा,” जया जी से साड़ी नहीं संभल रही है इस हार के चक्कर में.” एक अन्य ने लिखा, “ जय़ा बच्चन का ये हार कितना भयानक है उनसे भी बड़ा है.” वहीं एक और यूजन ने लिखा, “ जया बच्चन अच्छी दिख रही हैं लेकिन उनका नेकलेस उनके आउटफिट से मैच नहीं कर रहा है” वहीं एक और ने लिखा, “ जया बच्चन गले में झूमर डालकर आ गई हैं.”

जया बच्चन की कमर तक झूलती ज्वेलरी देख लोगों की आंखें चौधिया गई, यूजर्स ने कहा- क्या बकवास है, देखें वीडियो

जया बच्चन की कमर तक झूलती ज्वेलरी देख लोगों की आंखें चौधिया गई, यूजर्स ने कहा- क्या बकवास है, देखें वीडियो

जया बच्चन की कमर तक झूलती ज्वेलरी देख लोगों की आंखें चौधिया गई, यूजर्स ने कहा- क्या बकवास है, देखें वीडियो

जया बच्चन की कमर तक झूलती ज्वेलरी देख लोगों की आंखें चौधिया गई, यूजर्स ने कहा- क्या बकवास है, देखें वीडियो

बच्चन फैमिली संग नहीं आईं ऐश्वर्या राय बच्चन
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन फैमिली के साथ बहू ऐश्वर्या नहीं पहुंची थीं. ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या संग अलग दिखाई दीं. इस दौरान ऐश्वर्या ने बच्चन फैमिली संग कोई तस्वीर भी क्लिक नहीं कराई. जिसके बाद एक बार फिर बच्चन फैमिली के बहू ऐश्वर्या संग अनबन के रूमर्स को हवा मिल गई है. 

ये भी पढ़ें:-अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक, फिल्म की शूटिंग के दौरान ये 7 सितारे हुए घायल, देखें लिस्ट में कौन से स्टार्स हैं शामिल

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button