मनोरंजन

anant ambani radhika merchant wedding sangeet ceremony mukesh ambani nita ambani performance video with grandchildren

Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet Ceremony: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं. कपल 12 जुलाई को सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे का हो जाएगा. इससे पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए हैं. आज (5 जुलाई) कपल की संगीत नाइट है और ऐसे में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने बेटे के दिन को और भी खास बना दिया है.

दरअसल मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी के लिए एक खास परफॉर्मेंस तैयार की है. इसमें उनके साथ उनके नाती-पोते पृथ्वी, आदिया, कृष्णा और वेदा ने भी उनका साथ दिया है. अंबानी कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बच्चों के साथ एक गाड़ी में बैठे हैं. मुकेश अंबानी इस गाड़ी को चला रहे हैं वहीं नीता अंबानी बच्चों के साथ खेलती दिख रही हैं.


‘चक्के में चक्का, चक्के में गाड़ी…’ पर अंबानी कपल की परफॉर्मेंस
मुकेश और नीता अंबानी के इस परफॉर्मेंस वीडियो में वे चक्के में चक्का… चक्के में गाड़ी…’ गाना गाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान नीता बच्चों के साथ-साथ पति पर भी प्यार लुटाती दिख रही हैं. गाड़ी में ढेर सारे खिलौने है और गुब्बारे भी लगे. इस वीडियो को वीएफएक्स की मदद से बनाया गया है जो कि इसे कार्टूनिस्टिक बना रहा है.

अनंत-राधिका की संगीत नाइट में सेलेब्स का मेला
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स की महफिल सजी है. माधुरी दीक्षित, सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, सारा अली खान समेत कई सितारे कपल की संगीत नाइट में शिरकत करने पहुंचे. इसके अलावा क्रिकेट जगत से एम एस धोनी, हार्दिक पांड्या, के एल राहुल और क्रुणाल पांड्या समेत कई खिलाड़ी भी फंक्शन में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: सितारों से सजी अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत नाइट, आलिया से लेकर अनन्या तक पहुंचीं



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button