खेल

anant ambani radhika wedding shubh ashirwad ceremony jasprit bumrah with wife sanjana ganesan rishabh pant

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में अभी तक चल रही हैं. इस दौरान जियो वर्ल्ड सेंटर में शुभ आशीर्वाद सेरेमनी भी हुई. इसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी वाइफ संजना गणेशन के साथ पहुंचे. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी भी कार्यक्रम में दिखाई दिए. भारतीय विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. अनंत और राधिका की शादी से जुड़े कार्यक्रम में देश और विदेश से हजारों मेहमान पहुंचे हैं.

दरअसल संजना ने एक्स पर एक फोटो शेयर की है. इसमें वे बुमराह के साथ नजर आ रही हैं. बुमराह और संजना अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे थे. पंत भी इस कार्यक्रम में नजर आए. धोनी परिवार के साथ पहुंचे थे. अनंत-राधिका के कार्यक्रम बॉलीवुड जगह की कई हस्तियां पहुंची हैं. शाहरुख खान वाइफ गौरी के साथ दिखे. सलमान खान भी उनके कार्यक्रम में शामिल हुए. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने भी शिरकत की. टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव वाइफ देविशा के साथ दिखे.

खेल जगत कई कई हस्तिया जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम और रेसल द ग्रेट खली भी अनंत-राधिका की शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. देश के दिग्गज सिंगर शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल और कौशिकी चक्रवर्ती ने सिंगिंग परफॉर्मेंस दी. इसमें सोनू निगम और हरिहरन भी शामिल हुए. देश के दिग्गज सितार वादक निलाद्री कुमार भी अनंत-राधिका की शादी से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे.

 

यह भी पढ़ें : IND vs ZIM: हरारे में यशस्वी-शुभमन का तूफान, जिम्बाब्वे को हराकर अपने नाम किया खास रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button