Chinese Govt Impose 2 Million Fine On Comedian Firm For Make Joke Over PLA Army

Chinese Comedian Fine: चीन सरकार ने बुधवार (17 मई) को देश के सबसे अच्छे कॉमेडी कंपनियों में से एक पर 20 लाख डॉलर का जुर्माना ठोका है. चीनी सरकार ने देश की सेना को लेकर मजाक उड़ाने के आरोप में इतनी भारी-भरकम राशि का जुर्माना ठोका है. सरकार ने कॉमेडी कंपनी के ऊपर समाज को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.
शंघाई शियाओगू कल्चर मीडिया से जुड़े कॉमेडियन ली ने देश की आर्मी पर मजाक उड़ाया था. इसके बाद चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के बीजिंग शाखा ने कहा कि वह शंघाई शियाओगुओ कल्चर मीडिया कंपनी पर 13.35 मिलियन युआन का जुर्माना लगाया और फर्म से अवैध लाभ के आधार पर 1.35 मिलियन युआन जब्त करेगा.
PLA की छवि को बर्बाद करने की अनुमति नहीं
कॉमेडियन ली हाओशी के हालिया शो में नियमों का उल्लंघन पाए जाने के बाद सरकार के तरफ से कार्रवाई की जा रही है. इस हफ्ते की शुरुआत में कॉमेडियन ली चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. उन्होंने 13 मई को बीजिंग में एक लाइव स्टैंड-अप सेट पर देश की आर्मी को लेकर मजाक किया.
कॉमेडी शो से जुड़े पोस्ट को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के लिए अपमानजनक बताया गया. चीन की कल्चरल ब्यूरो ने मजाक को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि हम कभी भी किसी कंपनी या व्यक्ति को PLA की छवि को बर्बाद करने की अनुमति नहीं देंगे.
कॉमेडी कंपनी ने कॉमेडियन से अनुबंध तोड़े
चीनी सरकार के कदम उठाने के बाद और विरोध का सामना करने के बाद से कॉमेडियन ली हाओशी ने आगे आने वाले सारे शो को रद्द कर दिया है. इसके अलावा का कॉमेडी कंपनी ने भी सरकार से माफी मांगी है. कॉमेडी कंपनी ने ली हाओशी से सारे तरह के अनुबंध खत्म कर लिए है. Xiaoguo कल्चर की स्थापना 2015 में शंघाई में हुई थी और इसकी लोकप्रियता चीन के स्टैंड-अप कॉमेडी के साथ बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:
Chinese Boat Capsizes: हिंद महासागर में चीन की नाव पलटी, 39 लोग लापता, बचाव कार्य जारी