टेक्नोलॉजी
Android Users Immediately Remove These Apps From Your Smartphone 203 Malicious Apps

Malicious Apps list: एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कोई भी ऐप्लीकेशन डाउनलोड करनी हो तो लोग प्लेस्टोर का सहारा लेते हैं. प्ले स्टोर पर कई लाख ऐप मौजूद हैं जो लोगों को अलग-अलग सर्विस प्रदान करते हैं. इस बीच एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर है. दरअसल, थाईलैंड मिनिस्ट्री ऑफ़ डिजिटल इकोनामी एंड सोसायटी और नेशनल साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने 203 ऐसे ऐप्स चिन्हित किए हैं जो एंड्रॉयड यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे हैं. अगर आपने भी ये ऐप्स अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किए हैं तो फॉरेन इन्हें डिलीट कर दें. वैसे ज्यादातर मोबाइल ऐप्लीकेशन गूगल, प्ले स्टोर से हटा चुका है लेकिन अगर आपने ये पहले से मोबाइल फोन में डाउनलोड किए हुए हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें. ये ऐप्लिकेशन लोगों का निजी डेटा चुरा रहे हैं.
गूगल समय-समय पर प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स की निगरानी करता है. यदि कोई भी ऐप तय की गई पॉलिसी का उल्लंघन या यूजर्स के डेटा का गलत तरीके से इस्तेमाल करता है तो फौरन गूगल उसे प्ले स्टोर से हटा देता है. गूगल और सरकार दोनों का मकसद लोगों के डेटा को सिक्योर और प्राइवेसी को मेंटेन रखना है.