उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ में घर पाने का शानदार मौका, बचे हैं सिर्फ 292 फ्लैट, 9 दिन बाद बढ़ जाएगी इनकी कीमत

लखनऊ में घर पाने का शानदार मौका, बचे हैं सिर्फ 292 फ्लैट, 9 दिन बाद बढ़ जाएगी इनकी कीमत

सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका है. नगर निगम की आवासीय योजना के तहत अहाना ग्रीस के फ्लैट कम कीमत पर बिकना शुरू हो गए हैं. इसे सस्ते में खरीदने के लिए सिर्फ 9 दिन बचे हैं. यानी 1 फरवरी से इसकी कीमत बढ़ जाएगी, जो 15 से 20 फीसदी तक अधिक हो जाएगी. इसकी मंजूरी लखनऊ नगर आयुक्त ने दे दी है.इससे पहले नवंबर से कीमत बढ़ाने पर ब्रांड कमेटी की मंजूरी न मिलने से ऐसा नहीं हो सका था.

लखनऊ के रायबरेली रोड पर नगर निगम की पहली मल्टी स्टोरी योजना अहाना ग्रीस में अलग-अलग आकार के 684 फ्लैट हैं. 396 करोड़ की लागत वाली इस योजना के लिए 200 करोड रुपए म्युनिसिपल ब्रांड जारी कर वर्ष 2019 में जुटाए गए थे. बाकी रकम नगर निगम में अपने पास से लगा रखी थी. इस योजना में अब तक 392 फ्लैट आवंटित हो चुके हैं.

बचे हैं 292 फ्लैट

जानकारी के मुताबिक, 392 फ्लैट अब तक आवंटित हो चुके हैं, जिनमें से 114 की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. इससे पहले नगर निगम ने 213 करोड़ रुपए की आय हुई थी. इस योजना में अभी 292 फ्लैट बचे हैं. अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि फ्लैटों के दाम इसलिए बढ़ाए जा रहे हैं, क्योंकि अब योजना में खुला क्षेत्र बढ़ाया गया है. यहां झील का सुंदरीकरण किया जा रहा है. आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जा रहा हैं. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. पार्क के साथ कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा. जब योजना लॉन्च की गई थी तो कई सुविधाएं नहीं थी.

अलग-अलग है फ्लैट की कीमत

अहाना ग्रीस के फ्लैटों की कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई है. एचआईजी प्लस थ्री में 167.73 वर्गमीटर फ्लैट की कीमत 71 लाख रुपये, एचआईजी प्लस एट में 167.73 में 71 लाख रुपये, एमआईजी जी प्लस सिक्स 92.09 वर्गमीटर के फ्लैट की कीमत 39 लाख रुपया है. वहीं एमआईजी जी प्लस सिक्स में 74.07 वर्गमीटर के फ्लैट की कीमत 31.05 लाख रुपया है और ईडब्ल्यूएस जी प्लस थ्री के 43.48 वर्गमीटर के फ्लैट की कीमत 18.50 लाख रुपया है.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button