उत्तर प्रदेशभारत

लखनऊ में कहां-कहां घूम रहा LDA का बुलडोजर, अब 50 बीघे अवैध प्लाटिंग पर चला, आपने ने यहां तो नहीं खरीदा प्लॉट?

लखनऊ में कहां-कहां घूम रहा LDA का बुलडोजर, अब 50 बीघे अवैध प्लाटिंग पर चला, आपने ने यहां तो नहीं खरीदा प्लॉट?

लखनऊ के गोसाईंगंज में चला एलडीए का बुलडोजर.

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में कार्यवाही की. इस दौरान 50 बीघा से अधिक क्षेत्रफल में की जा रही चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया.

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुधीर सिंह और अन्य द्वारा सुल्तानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी. इसी तरह राजदेव सिंह व अन्य द्वारा ग्राम-मलौली में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था.

इसके अलावा मनीष सिंह, प्रदीप सिंह और तक्ष पैराडाइज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा गोसाईंगंज में बाराबंकी रोड पर मौजा-सराय करोरा में भूमि खसरा संख्या-438 पर लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए तक्ष सिटी नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट कराए बिना की जा रही इन अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे, जिसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि रमेश चंद्र और अन्य द्वारा गोसाईंगंज के पहाड़नगर टिकरिया में रेलवे क्रासिंग के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे.

इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल और साइट ऑफिस आदि को ध्वस्त कर दिया गया.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button