मनोरंजन

Animal Box Office Collection Day 13 Ranbir Kapoor Film Earn | Animal Box Office Collection Day 13: बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है ‘एनिमल’, 13वें दिन तोड़ा’ गदर 2′ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड, जानें

Animal Box Office Collection Day 13: रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ रिलीज होने से बाद से सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. इस क्राइम थ्रिलर का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये  फिल्म हर दिन करोड़ों कमा रही है और अपने कलेक्शन मे इजाफा करती जा रही है. यहां तक कि वीकडेज में भी ‘एनिमल’ टिकट खिड़की पर शानदार परफॉर्म कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘एनिमल’ ने रिलीज के 13वें दिन कितनी कमाई की है?

‘एनिमल’ ने रिलीज के 13वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. इस ‘ए’ रेटेड फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दरअसल फिल्म में रणबीर कपूर के कभी ना देखे गए अवतार को देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की भीड़ उमड़ रही है. यहां तक की फिल्म की रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी ये सिलसिला बरकरार है. इसी के साथ ‘एनिमल’ का कैश रजिस्टर भी करोडों के आंकड़े से भरता जा रहा है. फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन यानी सेकंड मंगलवार को 12.72 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब फिल्म की रिलीज के 13वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के 13वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘एनिमल’ की 13 दिनों की कुल कमाई अब 468.71 करोड़ रुपये हो गया है.
  • हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद इन नंबर्स में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

‘एनिमल’ का डे-वाइज कलेक्शन

















दिन 1  ₹ 63.8 करोड़ 
दिन  2  ₹ 66.27 करोड़
दिन 3  ₹ 71.46 करोड़
दिन 4  ₹ 43.96 करोड़
दिन 5 ₹ 37.47 करोड़
दिन 6  ₹ 30.39 करोड़
दिन 7  ₹ 24.23 करोड़
दिन 8 ₹ 22.95 करोड़ 
दिन 9 ₹ 34.74 करोड़
दिन 10 ₹ 36 करोड़
दिन 11 ₹ 13.85 करोड़ 
दिन 12 ₹ 12.72 करोड़ 
दिन 13 ₹ 10.00 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) 
कुल  कलेक्शन ₹ 467.84 करोड़

‘एनिमल’ ने 13वें दिन वर्ल्डवाइड कितना किया कलेक्शन? 
‘एनिमल’ देश और दुनिया में छाई हुई है. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब 500 करोड़ के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म 800 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. रणबीर कपूर की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन 757.73 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया था. वहीं 13वें दिन ये फिल्म ग्लोबली 800 करोड़ के पार हो सकती है. 

‘एनिमल’ ने 13वें दिन तोड़ा पठान-गदर 2 का रिकॉर्ड
‘एनिमल’ रिलीज के 13 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्म का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इन फिल्मों के 13वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो

  • ‘एनिमल’ ने 13वें दिन 10 करोड़ का कलेक्शन किया है
  • दंगल ने 13वें दिन 8.63 करोड़ का कारोबार किया था
  • पठान ने 13वें दिन 8.25 करोड़ की कमाई की थी

बता दें कि ‘एनिमल’ का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. 

ये भी पढ़ें-क्यों फिल्मों में फिजिकल अब्यूज वाले सीन्स नहीं करती काजोल ? सालों बाद एक्ट्रेस ने बताई वजह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button