Animal sequel animal park is going to be darker deeper more complex ranbir kapoor revealed | ‘एनिमल’ से ज्यादा ‘एनिमल पार्क’ को ‘वायलेंट और डार्क’ बनाएंगे संदीप रेड्डी वांगा! रणबीर कपूर बोले

Animal Park: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से लेकर दुनियाभर में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. ‘एनिमल’ की रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के अगले सीक्वल ‘एनिमल’ पार्क की भी अनाउंसमेंट कर दी थी. अब रणबीर कपूर ने इस लेकर बात की है और कई खुलासे भी किए हैं.
‘एनिमल’ एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में अनुभव सिंह बस्सी के साथ फिल्म को लेकर बातचीत की है. उन्होंने ‘एनिमल’ पार्क को लेकर कहा- ‘संदीप के एक या दो सीन तैयार हैं, जो उन्होंने मुझे सुनाए हैं और वे बहुत इंटेरेस्टिंग हैं. अब पार्ट वन की सक्सेस के चलते उनमें और भी ज्यादा गहराई तक जाने का कॉन्फिडेंस और हिम्मत है. ये और ज्यादा डार्कर होगी. वह कुछ भी कर सकते हैं.’
फिल्म में टॉक्सिक मस्कुनैलिटी को लेकर बोले रणबीर
रणबीर कपूर ने आगे कहा- ‘अब इससे लोगों को हैरानी होती है कि वंगा फिल्म को कहां ले जाएंगे.’ इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने ‘एनिमल’ को मिले क्रिटिसिज्म पर भी बात की. उन्होंने कहा- ‘टॉक्सिक मैस्कुलैनिटी के बारे में भी एक बहुत ही हेल्दी बातचीत शुरू हो गई है, जो एक अच्छी बात है क्योंकि सिनेमा कम से कम यह बातचीत शुरू करता है. अगर कुछ गलत है, अगर आप यह नहीं दिखाते हैं कि यह गलत है और जब तक समाज में बातचीत शुरू नहीं होती, हमें इसका कभी एहसास नहीं होगा.’
26 जनवरी को ओटीटी पर रिलीज हुई ‘एनिमल’
बता दें कि थिएटर्स में रिलीज के करीब दो महीने बाद ‘एनिमल’ 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है. ओटीटी पर रिलीज किए जाने के बाद ‘एनिमल’ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. फिल्म को देख दर्शक इसे एंटी-फेमिनिज्म बता रहे हैं और नेटफ्लिक्स से हटाने की मांग कर रहे हैं.