मनोरंजन

Animal Song Pehle Bhi Main Lyricist Raj Shekhar Shares His Experience Working With Sandeep Reddy Vanga And Talks About His Struggling Days

Raj Shekhar Interview: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. वहीं फिल्म का गाना ‘पहले भी मैं’ खूब चर्चा में बना हुआ है. इस गाने पर जमकर रील्स बनाए जा  रहे हैं. वहीं इस जादुई गाने को लिखने वाले लिरिसिस्ट राज शेखर ने अपने इस सुपरहिट सॉन्ग पर चर्चा की है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला. 

राज शेखर ने शेयर किया संदीप संग काम करने का एक्सपीरियंस
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान राज शेखर ने कहा कि ‘मैं रणबीर कपूर का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं हमेशा से उनके लिए गाना चाहता था. एक दिन रात में मुझे विशाल मिश्रा ने कॉल करके स्टूडियो बुलाया और कहा कि किसी ने मिलवाना है. मैं गया तो वहां संदीप रेड्डी वांगा बैठे हुए थे. हमारी मुलाकात हुई और उन्होंने इस गाने को लेकर सिचुएशन बताई.


राज कहते हैं कि ‘इसके बाद मैंने उनसे पूछा इस गाने को लिखने के लिए कितना वक्त है मेरे पास. तो वह कहते हैं जब तुम दे दो. ये सुनकर मैं हैरान रह गया. पहली बार मुझे ऐसा डायरेक्टर मिला जो कह रहा है समय ले लो कोई बात नहीं है..’

कहा- संदीप रेड्डी वांगा सोते नहीं है
राज आगे कहते हैं कि ‘संदीप ने गाना सुना और सुनते ही फाइनल कर दिया. बिना किसी बदलाव के जो गाना मैनें लिखा है वहीं गाना आप सभी तक पहुंचा है. संदीप की खास बात ये है कि वह अपने दिमाग में बहुत क्वीयर हैं. वहीं कई लोगों को ये पता नहीं होगा कि वह 24 घंटे काम करते हैं. उन्हें जब मैसेज करो वह रिप्लाई देते हैं. उनके साथ काम करने का मेरा एक्पीरियंस बेहतरीन रहा.’

राज को याद आए अपने करियर का वह बुरा दौर
वहीं राज ने अपने करियर में आए उतार-चढ़ावा को लेकर भी चर्चा की. राज ने बताया कि साल 2015 में आई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म के सारे गाने उन्होंने लिखें और ये सभी गाने सुपरहिट साबित हुए. 

साढ़े तीन साल तक नहीं था कोई काम
राज कहते हैं कि ‘फिल्म हिट, गाने हिट, मुझे हर तरफ से वाहवाही मिल रही थी. लेकिन एक बहुत अजीब बात हुई कि इस फिल्म के बाद मेरे पास साढ़े तीन साल कोई काम नहीं था. मुंबई में अपना गुजारा करने के लिए मैंने टीवी के लिए डायलॉग्स लिखने शूरू किया. इस कठीन समय ने मुझे बहुत कुछ सीखा दिया. मैं बस यही कहना चाहूंगा कि उतार चढ़ाव जिंदगी का हिस्सा है. कल क्या होगा मुझे नहीं पता. लेकिन हर किसी को ईमानदारी के साथ मेहनत करते रहना चाहिए. किस्मत कभी भी बदल सकती है.’

ये भी पढ़ें: Video: टाइगर श्रॉफ पर चढ़ा ‘फाइटर’ के इस सॉन्ग का फीवर, शूटिंग के बीच ऋतिक रोशन के गाने पर जमकर थिरके एक्टर



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button