Anup Jalota Will Attend The Grand Inauguration Ceremony Of Ram Temple In Ayodhya On 22 January 2024 As Chief Guest | Ram Mandir:राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे भजन सम्राट अनूप जलोटा, बोले

Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. रामललला की प्राण प्रतिष्ठा अगले साल यानी 22 जनवरी 2024 को होगी. हर कोई राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को लेकर काफी उत्साहित है. इस खास मौके पर राजनीति से लेकर उद्योग जगत और मनोरंजन जगत के भी तमाम दिग्गज राममंदिर के उद्घाटन समारोह में पहुंचेंगे. वहीं भजन सम्राट अनूप जलोटा को इस कार्यक्रम के लिए स्पेशल अतिथि के तौर पर निमंत्रण मिला है.
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि होंगे अनूप जलोटा
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए भजन सम्राट अनूप जलोटा को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रण मिला है जिसे लेकर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की.अनूप जलोटा ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें ख़ासतौर पर बुलावा भेजा गया है.अनूप जलोटा ने बताया कि अभी तीन दिन पहले अयोध्या मंदिर से जुड़े एक ख़ास कार्यक्रम में उन्होंने गायन से जुड़ी एक विशेष प्रस्तुति दी थी, हालांकि 22 जनवरी के दिन गायन जैसा कोई कार्यक्रम नहीं होगा और वो एक अतिथि के तौर पर वहां मौजूद रहेंगे.
उद्घाटन से पहले भी अयोध्या में खास प्रस्तुति देंगे अनूप जलोटा
अनूप जलोटा ने बताया कि 22 जनवरी को उद्घाटन के पहले भी उनकी अयोध्या में एक खास प्रस्तुति होगी जिसे लेकर वे खासे उत्सहित हैं.अनूप जलोटा ने प्रभु राम से जुड़े अपने ख़ास लगाव, राम वंदना से जुड़े ढेरों गीतों को गाने और उन गानों का अपने करियर में अहमियत के बारे में भी अनूप जलोटा ने विस्तार से बात की.
अनूप जलोटा ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की
राम मंदिर के निर्माण को लेकर अनूप जलोटा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी भूरी भूरी प्रशंसा की.अयोध्या और भगवान राम से अपने विशेष जुड़ाव व लगाव पर बात करते हुए अनूप जलोटा ने 37 साल पहले, पहली बार अयोध्या जाने संबंधित एक बढ़िया किस्सा भी एबीपी न्यूज़ को सुनाया.अनूप जलोटा ने अयोध्या मंदिर के उद्घाटन समारोह के खास आमंत्रित शख्स के तौर पर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत के दौरान प्रभु राम से जुड़े दो गाने भी बड़े ही सुरीले अंदाज़ में सुनाए.