मनोरंजन

Anupam Kher Wished Son Sikandar Kher On His Birthday On Social Media

Anupam Kher Wish Sikander Kher: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर सिकंदर खेर (Sikander Kher) आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी बीच अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी अपने सौतेले बेटे को बर्थडे विश किया है. एक्टर ने सिकंदर के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एक लंबा चौड़ा नोट भी लिखा. साथ ही उन्होंने सिकंदर से एक डिमांड भी कर दी है. जिसे सुन आप भी हंस पड़ेंगे.

अनुपम खेर ने यूं विश किया सिकंदर को बर्थडे विश

दरअसल अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर सिकंदर के साथ एक अनसीन तस्वीर शेयर की है. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “जन्मदिन मुबारक हो प्यारे सिकंदर..आप एक अद्भुत व्यक्ति बन गए हैं..आत्मविश्वासी, संवेदनशील, ज्यादातर समय जिम्मेदार, निश्चित रूप से अधिक मजाकिया और जब चाहें तब प्यार करने वाला और एक शानदार अभिनेता.. मेरी आपके लिए ये ही कामना है कि भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दें. आपका लंबा.. स्वस्थ और शांतिपूर्ण जीवन हो..”


अनुपम खेर ने की बेटे से ये डिमांड

इस पोस्ट के जरिए अनुपम खेर ने सिकंदर से एक डिमांड भी की है. अनपुम ने अपनी पोस्ट में आगे ये भी लिखा कि, “इन सबके अलावा आपकी मां किरण खेर की एक ही इच्छा है कि आप ‘शादी कर लो’.. प्यार और प्रार्थना हमेशा..वहीं अनुपम की इस पोस्ट पर सिकंदर ने भी अब जवाब दिया है. उन्होंने लिखा लिखा, हां हां धन्यवाद पिताजी.. मैं आपको बहुत प्यार करता हूं. बाकी शेविंग का हिस्सा हम बैठकर डिस्कस कर लेंगे…बाकी सब हो जाएगा…

इस सीरीज में नजर आ चुके हैं सिकंदर खेर

बता दें कि सिकंदर खेर किरण खेर के पहले पति गौतम बेरी से उनके बेटे हैं. जो इन अब बॉलीवुड में अपनी दमदार पहचान बना चुके हैं. एक्टर को फैंस ने वेब सीरीज ‘आर्या’ में काफी पसंद किया था.

ये भी पढ़ें-

Kissa: जब रात के चार बजे सनी लियोनी के घर पहुंचे थे मीका सिंह, सिंगर को देख एक्ट्रेस ने पति के साथ मिलकर किया ये काम

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button