Anurag Kashyap Daughter Aaliyah Kashyap Gave A Befitting Reply To People Trolling Her Fiance Know What She Said

Anurag Kashyap Daughter Aaliyah Kashyap Engagement: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हई हैं. कुछ वक्त पहले आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड शेन से सगाई की थी. इसकी जानकारी उन्होंने खुद कुछ तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी थी. लेकिन आलिया को नहीं पता था कि इन तस्वीरों को वजह से उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जाएगा.
आलिया ने लगाई ट्रोलर्स को लताड़
वहीं अब ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए आलिया ने एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने उन लोगों को लताड़ लगाई है जिन्होंने सगाई को लेकर उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी. आलिया ने कहा कि, ये मेरी लाइफ है और मुझे लगता है कि मैं रेडी हूं अपने रिश्ते को आगे ले जाने के लिए. मैं और शेन तीन साल से साथ है और 6 महीने से लिवइन में रह रहे हैं. अब सगाई के बाद हम जल्द ही शादी करने वाले हैं. क्योंकि वो मेरे सोलमेट हैं. ऐसे में मुझे इस बात की बिलकुल भी परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं.”
साल 2025 तक शादी करेंगे आलिया-शेन
आलिया ने आगे कहा कि, किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए उम्र नहीं बल्कि मेच्युरिटी मायने रखती है. हां मैं ये मानती हूं कि शादी बहुत बड़ा फैसला है और मैं कभी भी किसी 20 साल के यंगस्टर को ये सलाह नहीं देने वाली कि वो शादी कर ले. लेकिन वो ऐसा करता है तो ये उसकी पर्सनल चॉइस है. बता दें कि इस वीडियो में आलिया ने ये भी बताया है कि वो अगस्त में एक शानदार एंगेजमेंट पार्टी होस्ट करने वाले हैं. अगर शादी की बात करें तो हम दोनों 2025 तक शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर आलिया को ये कहकर लोगों ने ट्रोल किया था कि शेन इंडिया में रहकर अपने ससुर के पैसों पर ऐश कर रहे हैं. उनकी जवाब देते हुए आलिय़ा ने कहा कि जब शेन 15 साल के थे तभी उन्होंने अपनी कंपंनी शुरू कर दी थी और आज वो सक्षम है. ऐसे में मुझे ये समझ नहीं आता कि लोगों के दिलों पर इतनी नफरत क्यों है.
यह भी पढ़ें-