मनोरंजन

Anurag Kashyap Reveals Why Sanjay Leela Bhansali Hates Dev D Read Here

Anurag Kashyap On Sanjay Leela Bhansali: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर की बात की जाए तो उसमें अनुराग कश्यप का नाम जरूर शामिल होता है. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. किसी भी मसले पर अपनी राय रखने से अनुराग बिल्कुल भी कतराते नहीं हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड के एक और दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अनुराग कश्यप के मुताबिक संजय को उनकी पॉपुलर फिल्म ‘देव डी’ (Dev D) पसंद नहीं आई थी, इसके पीछे की वजह भी अनुराग ने बताई है. 

‘देव डी’ पर ऐसा था संजय लीला भंसाली का रिएक्शन

दरअसल साल 2002 में संजय लीला भंसाली के निर्देशन में सुपरस्टार शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘देव दास’ आई थी, जोकि सुपरहिट साबित हुई.  दूसरी ओर लेखक शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के क्लासिक बंगाली उपन्यास के मॉर्डन वर्जन ‘देव डी’ का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया. इनके उपन्यास का आधुनिक रूपांतरण अनुराग कश्यप ने इसी फिल्म के जरिए किया. साल 2009 में रिलीज हुई ‘देव डी’ को लेकर संजय लीला भंसाली का रिएक्शन काफी अलग था. हाल ही में अनफिल्टर्ड बाय समदीश को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने बताया है कि- वह (संजय लीला भंसाली) इससे नफरत करते थे. उनके हिसाब से मैंने उनकी देवदास के मुख्य पात्र पारो और चंद्रमुखी को बर्बाद कर दिया है.

उन्होंने यह मुझसे नहीं बल्कि देव डी के सह लेखक विक्रमादित्य मोटवाने के लिए कहा.’ हालांकि अनुराग ने आगे ये भी बताया है कि संजय लीला भंसाली काफी प्रतिभाशाली हैं और जब बात संगीत और कोरियोग्राफी की जाए तो उसमें उनका कोई मुकाबला नहीं हैं. 

‘देव डी’ ने बटोरी सुर्खियां

डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) हमेशा से अनोखी फिल्म बनाने के लिए काफी जाने जाते हैं. फिर चाहें वो ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी सुपरहिट फिल्म क्यों न हो. इस तरह से अनुराग की ‘देव डी’ (Dev D) ने अपने समय में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. एक्टर अभय देओल ने इस फिल्म में शानदार काम किया था. जबकि एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन और माही गिल ने भी अपनी एक्टिंग से हर किसी को प्रभावित किया था. 

यह भी पढ़ें- Sid-Kiara Wedding : लग्जरी ब्रांड की पिंक शॉल ओढ़े दुल्हनियां बनने पहुंची थी कियारा आडवाणी, कीमत जान खिसक जाएगी पैरों तले जमीन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button